राजस्थान के उदयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत
राजस्थान के उदयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौतSocial Media

राजस्थान के उदयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, अन्य कई घायल

राजस्थान के उदयपुर जिले के टीडी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को MB हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

उदयपुर, भारत। राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद मानसून एक्टिव होने से एक तरफ जहां लोग खुश हो गए, वहीं इस मानसून ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। बता दें, राजस्थान में रविवार देर शाम आसमान से गिरी बिजली 3 लोगों के लिए मौत बनकर आई। खबर के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर जिले के टीडी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने (lightning in Udaipur) से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग बुरी तरह से झुलस चुके हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें भी दो मरीजों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा की टीडी थाना इलाके के जाबला पंचायत के रोनिया फला का है। इस दौरान घायल हुए सभी लोगों को MB हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, टीडी थाना क्षेत्र के जाबला गांव के धुनीया फला में बकरियां चराने गए चरवाहों के समूह के साथ यह हादसा हुआ है। तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में चरवाहों का समूह आ गया। वहीं, हादसे में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई है।

मृतको की हुई पहचान:

मृतको की पहचान कर ली गई है। मृतकों में 35 वर्षीय मनीषा पत्नी दिनेश मीणा, 44 वर्षीय मनीष पुत्र बाबूलाल, 14 वर्षीय आशा पुत्री मोहन मीणा शामिल हैं। जबकि घायलों में 13 वर्षीय नरेंद्र पुत्र मुकेश मीणा, 23 वर्षीय मीनाक्षी पत्नी गणेश मीणा, 45 वर्षीय जीवा पुत्र रामा मीणा और 26 वर्षीय दिनेश मीणा पिता जालम मीणा निवासी जाबला फला घायल हो गए हैं। घायलों में नरेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताते चलें कि, देश-प्रदेश में वर्षा और इस दौरान बिजली का कहर बरस रहा है। लोगों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट रही है। इससे पहले रविवार सुबह भी झालावाड़ में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं सरकारी आंकड़ों की मानें तो इस बार मानसून में बारिश में डूबने और आकाशीय बिजली गिरने से करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com