Rajasthan: अलवर में बेमौसम बारिश
Rajasthan: अलवर में बेमौसम बारिशSocial Media

Rajasthan: अलवर में तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ बेमौसम बारिश, पानी से लबालब हुई सड़कें

Rajasthan: अलवर शहर में तेज बारिश की झड़ी जारी रही है, शहर में तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ बेमौसम बारिश से सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है।

Rajasthan Weather Update: देश-प्रदेश में मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच कई स्थानों पर तेज बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवा, बादल गरजने के साथ बारिश दर्ज की गई हैं, इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में नजर आ रहा है। राजस्थान में लगातार बारिश के साथ ओले गिर रहे, इससे सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है।

अलवर मे तेज हवा के साथ बारिश-

अलवर शहर में तेज बारिश की झड़ी जारी रहीं है, शहर में तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ बेमौसम बारिश हुई है। यहां झमाझम बारिश से सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस तरह मौसम में उतार-चढ़ाव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही सावधान रहने के लिए कहा है।

बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को नुकसान:

इधर बदलते मौसम से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है, लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों के आंसू है, तो खेतों में पानी भरा हुआ है। बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि के कारण गेहूं और सरसों की फसल भी तबाह हो गई है। वही राजस्थान में कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के साथ आसमानी बिजली गिरने के रूप में देखने को मिला। बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग से अनुसार-

मौसम विभाग (Weather Department) से अनुसार, अधिकांश भागों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है, आज प्रदेश के भरतपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर जोधपुर के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। वही अजमेर और जयपुर संभाग के 21-22 मार्च को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com