राजस्थान में राजनाथ सिंह ने जनसभा में संबोधित कर कहा, प्रदेश विकास की राह छोड़कर बर्बादी की राह पर चल रहा है
हाइलाइट्स :
कोटपूतली विधानसभा, राजस्थान में राजनाथ सिंह की जनसभा
कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन का वादा किया मगर नहीं किया: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, भाजपा महिला सशक्तिकरण के प्रति भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है
राजस्थान, भारत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रविवार को कोटपूतली विधानसभा, राजस्थान में आयोजित जनसभा में शामिल हुए और अपना संबोधन दिया।
कोटपूतली विधानसभा में जनसभा को संबोधित कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- यह चुनाव राजस्थान को बचाने का चुनाव है। राजस्थान को बचाने को ज़रूरत आज इसलिए पड़ गई है क्योंकि पिछले पाँच वर्षों से यह प्रदेश विकास को राह को छोड़ कर बर्बादी को राह पर चल रहा है। उदयपुर में कन्हैया लाल गला काटा गया। भीलवाड़ा में आदर्श तापड़िया, चित्तौडगढ़ में रतन लाल सोनी, झालावाड में कृष्णा वाल्मिकी, अलवर में हरिश जाटव, योगेश जाटव, चिरंजी लाल सैनी, योगेंद्र जाटव की हत्या होती है। जयपुर में एक रोडरेज की घटना पर सम्प्रदाय विशेष के हंगामें के बाद मृतक के परिवार को 50 लाख रूपये, सरकारी नौकरी और डेयरी बूथ आंवटित किया जाता है, परन्त तापडिया, बाल्मिकी, जाटव, सैनी, सोनी की हत्या पर सरकार मुंह में दही जम कर बैठ जाती है।
भाजपा महिला सशक्तिकरण के प्रति भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। संसद का विशेष सत्र बुला कर हमारे प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण बिल पारित कर दिया। भाजपा शासित हरियाणा में जहां बाजरा समर्थन मूल्य पर 2350 रूपये प्रति क्विंटल बिका, वहीं राजस्थान में 1300 से 1400 रूपये प्रति क्विंटल में बाजरा बिका।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
राजस्थान में सरकार बनने पर पी.एम. किसान सम्मान निधि की राशि को 6000 से बढ़ा कर 12000 रूपये कर दिया जाएगा। कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन का वादा किया मगर नहीं किया। हमने यह काम किया है। वन रैंक वन पेंशन के तहत, देशभर के सैनिक परिवारों को 70 हज़ार करोड़ रुपए दिये जा चुके हैं।
हमने जो कहा था किया है। धारा ३७० को समाप्त किया है। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। हमने तीन तलाक़ की कुप्रथा को समाप्त किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।