राजस्‍थान के राजसमंद में राजनाथ सिंह की जनसभा
राजस्‍थान के राजसमंद में राजनाथ सिंह की जनसभाRaj Express

राजस्‍थान के राजसमंद में राजनाथ सिंह की जनसभा, कहा- चुनाव नजदीक आते देख गहलोत सरकार लोगों को खरीदना चाहती है

राजस्‍थान के राजसमंद में जनसभा को संबोधित कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भाजपा ने राजनीति में विश्वसनीयता का संकट समाप्त किया है। हमने जो कहा था वह करके दिखाया है।

हाइलाइट्स :

  • राजस्‍थान के राजसमंद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया

  • राजनाथ सिंह बोले- भाजपा महिला सशक्तिकरण के प्रति भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है

  • कांग्रेस सरकार राजस्थान में हाथ पर हाथ और पैर पर पैर धरकर कर बैठी हुई है- राजनाथ

राजस्‍थान, भारत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शुक्रवार को राजस्‍थान में चुनावी प्रचार करने पहुंचे। यहां राजसमंद में उन्‍होंने जनसभा को संबोधित किया और गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

राजसमंद में जनसभा को संबोधित कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा- मेवाड़ की यह धरती वीरों और वीरांगनाओं की धरती है। मेरा सौभाग्य है कि अनेक अवसरों पर मुझे मेवाड़ की धरती और यहाँ की जनता का दर्शन करने का अवसर मिलता रहा है। मेवाड़ को राणा की शक्ति, मीरा की भक्ति, पन्ना धाय की युक्ति और भामाशाह की संपत्ति से पहचाना जाता है। भाजपा ने राजनीति में विश्वसनीयता का संकट समाप्त किया है। हमने जो कहा था वह करके दिखाया है।

चुनाव नज़दीक आते देख कर राजस्थान की सरकार लोगों को ख़रीदना चाहती है। राजस्थान की जनता को बख़्शीश देने की कोशिश की जा रही है। राजस्थान की जनता गहलोत सरकार को माफ नहीं करेगी। भीलवाड़ा में आदर्श तापड़िया, चित्तौडगढ़ में रतन लाल सोनी, झालावाड में कृष्णा वाल्मिकी, अलवर में हरिश जाटव, योगेश जाटव, चिरंजी लाल सैनी, योगेंद्र जाटव (की भी जिस प्रकार हत्या होती है और जिस तरह माहौल बिगाड़ा जाता है वो राजस्थान की सद्भाव वाली परम्परा को बिगाड़ रही है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • जयपुर में एक रोडरेज की घटना पर सम्प्रदाय विशेष के हंगामें के बाद मृतक के परिवार को 50 लाख रूपये, सरकारी नौकरी और डेयरी बूथ आंवटित किया जाता है, परन्त तापडिया, बाल्मिकी, जाटव, सैनी, सोनी की हत्या पर सरकार मुंह में दही जम कर बैठ जाती है।

  • जब जोधपुर दंगों की आग में जल रहा था, तब  लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया था। जब जोधपुर जल रहा था तो यहां के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कुंभकर्ण की गहरी नींद सो रहे थे। राजस्थान का जयपुर हो या जोधपुर हो, टोंक हो या करौली हो इन सब जग पर सम्प्रदाय विशेष के उपद्रवी तत्व बैखौफ होकर तांण्डव करते रह और सरकार उन्हीं के साथ खड़ी रही। हम किसी समुदाय या सम्प्रदाय के ख़िलाफ नहीं हैं।

  • राजस्थान में आये दिन हिंसा और पत्थरबाज़ी की खबरें ना आती हों। आज राजस्थान के शहरों में आये दिन हत्या, अपहरण और लूट की घटनाएँ सामने आती हैं। कांग्रेस की एक विधायक खुद कहती हैं कि वो सुरक्षित नहीं हैं।

  • सिरोही की 8 साल की मासूम बच्ची, सांचौर की 2 नाबालिग बेटियां, नागौर में 7 साल की बच्ची, कोई मुझे बताए उनका क्या कसूर था? मैं सीधा आरोप लगाना चाहता हूँ कि महिला सुरक्षा के प्रति कांग्रेस बिलकुल गंभीर नहीं है। भाजपा महिला सशक्तिकरण के प्रति भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारे प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए संसद एवं विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर दी हैं। कांग्रेस यह काम 30 साल पहले कर सकती थी मगर नहीं किया।

  • पिछले पाँच साल से कांग्रेस सरकार राजस्थान में हाथ पर हाथ और पैर पर पैर धरकर कर बैठी हुई है। यह चलने की हालत में नहीं रह गई है। यहाँ कुर्सी का खेल चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com