Rajya Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

Rajya Sabha Elections 2024 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के रूप में 4 नामों की घोषणा की है।
Rajya Sabha Elections 2024
Rajya Sabha Elections 2024Raj Express

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान से सोनिया गांधी, बिहार से डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह उम्मीदवार।

  • चंद्रकांत हंडोरे को महाराष्ट्र से बनाया गया राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी।

Rajya Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 4 राज्यों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस सूची में राजस्थान से सोनिया गांधी उम्मीदवार हैं। राजस्थान में बुधवार को सोनिया गांधी नामांकन भरने के लिए मौजूद हैं। AICC द्वारा जारी सूची में राजस्थान के आलावा बिहार, हिमाचल और महाराष्ट्र से उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के रूप में 4 नामों की घोषणा की है। इस सूची के अनुसार राजस्थान से सोनिया गांधी, बिहार से डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची
कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूचीRaj Express

बता दें कि, 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीट पर सांसदों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इसके लिए 27 फरवारी को मतदान किया जाएगा। इसके बाद मतगणना की जाएगी। इन 56 राज्यसभा सीटों पर नामांकन भरने की अंतिम तारीख 15 फरवरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com