पार्थिव देह को उचित सम्मान न मिलना दुखद : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना से दिवंगत हुए रोगियों के पार्थिव देह को उचित सम्मान नहींं मिलना, इस मुश्किल समय में ऐसा होना दुखद है।
पार्थिव देह को उचित सम्मान न मिलना दुखद : गहलोत
पार्थिव देह को उचित सम्मान न मिलना दुखद : गहलोतSocial Media

राज एक्सप्रेस। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना से दिवंगत हुए रोगियों के पार्थिव देह को उचित सम्मान नहींं मिलना, इस मुश्किल समय में ऐसा होना दुखद है। श्री गहलोत ने आज कहा कि देशभर में कई स्थानों पर हमारी पवित्र नदियों गंगा, यमुना के किनारे शव मिलने एवं दफनाए जाने से लोग विचलित हो रहे हैं। कोविड से दिवंगत हुए रोगियों के पार्थिव देह को उचित सम्मान ना मिलने एवं एंबुलेंस मालिकों द्वारा अधिक राशि वसूलने की खबरें आईं हैं। इस मुश्किल समय में ऐसा होना दुखद है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में जरुरी कदम उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी कोरोना मरीजों के लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की है जिससे मरीज के परिजनों को परेशानी ना हो एवं समय पर रोगी को अस्पताल पहुंचाकर इलाज दिया जा सके। इसके लिए सरकार ने निजी एंबुलेंसों का भी अधिग्रहण करने का अधिकार जिला कलेक्टर को दिया है।

उन्होंने कहा कि कोविड से दिवंगत हुए लोगों को भारतीय परम्परा के अनुसार ससम्मान अंतिम विदाई देने के लिए मृतक का शव अस्पताल से लेकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी शहरी एवं ग्रामीण स्थानीय निकायों को दी गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने अलग से फंड भी आवंटित किया है।

भारतीय परम्परा के अनुसार मृतकों की अस्थियां गंगाजी में प्रवाहित करने के लिए पिछले वर्ष से ही निशुल्क एवं एंबुलेंस यात्रा बसें चलाई गईं हैं। हमारा यह कर्तव्य है कि दुनिया से विदा होने वाले सभी दिवंगतों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जाए जिससे उनके परिजनों को संबल मिल सके। उन्होंने कहा कि कोविड से संबंधित किसी भी मदद, शिकायत या सुझाव के लिए राजस्थान सरकार की कोविड हेल्पलाइन 181 पर कॉल करें।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com