आसमान में रोशनी की कतार लोगों के लिए बनी कौतूहल
आसमान में रोशनी की कतार लोगों के लिए बनी कौतूहल Social Media

आसमान में रोशनी की कतार लोगों के लिए बनी कौतूहल

राजस्थान के जैसलमेर सहित अन्य कई हिस्सों में इन दिनों पिछले कुछ दिनों से रात में आसमान में रोशनी की एक कतार देखी जा रही है जो लोगाों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है।

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर सहित अन्य कई हिस्सों में इन दिनों पिछले कुछ दिनों से रात में आसमान में रोशनी की एक कतार देखी जा रही है,जो लोगाों के लिए कोतूहल का विषय बनी हुई है। गत तीन दिन से रात में आकाश में रेलनुमा रोशनी की चलती हुई कतार देखी गई जो आकाश से गुजर रही थी, इस घटना से वायुसेना एवं अन्य सुरक्षा एजेन्सीयां अलर्ट मोड में आ गई, बाद में जांच पड़ताल में पता लगा कि यह रोशनी की कतार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला एवं स्पेश-एक्स के मालिक एलाॅन मस्क के स्टारलिंक द्वारा छोड़े गए इंटरनेट सेटेलाईट की हैं जो आसमान से गुजर रहे थे, स्टारलिंक की वेबसाईट पर भी इसकी पुष्टि हुई हैं।

गत आठ, 12, 13 एवं 14 सितंबर की रात को राजस्थान के जैसलमेर सहित अन्य कई भागों में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसमें आकाश में छोटी छोटी लाईटों की कतारे आकाश से गुजर रही थी। जैसलमेर क्षेत्र में कई सैलानियों ने इस प्रकार के आकाश में चलती हुई रोशनी की चलती हुई कतारे देखने पर पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेन्सीयों को सूचित किया, जिस पर एजेन्सीयां अलर्ट हुई। ग्रामीणों, सैलानियों एवं आमजन ने इसके कई वीडियो बनाये जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए।

गत तेरह सितंबर की रात को जिले के लाठी, धोलिया क्षेत्र में भी इसी प्रकार का नजारा ग्रामीणों ने अपने मोबाईल में कैद किया। कंपनी ने अपनी वेबसाईट में जाहिर किया था कि स्टारलिंक-59 3.2 साऊथ वेस्ट से नोर्थ ईस्ट में पांच मिनट के लिए उनके समयानुसार शाम 7.36 बजे पर देखा जा सकता है। इसी तरह बुधवार को भी यही सेटेलाईट वेस्ट से नोर्थ पर 7.46 बजे पर देखा जा सकना बताया गया। सम क्षेत्र के एक टेंट रिसोर्ट में कार्यरत वासुदेव ने बताया कि गत आठ सितंबर को भी सम एवं आसपास के क्षेत्रो में आकाश में कई देर तक चलती हुई रोशनी की लाईटे देखी गई थी। अन्य कई ग्रामीण अंचलो में भी इस प्रकार की चलती हुई लाईटे आकाश में देखी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट जमीन से 550 से 570 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ते हैं, इतनी ऊंचाई पर सूरज की रोशनी धरती के दूसरी तरफ से इन पर पड़ती है, जिसकी वजह से रात में चमकते हुए दिखते हैं। ऐसा लगता है कि कई बल्बों को एक कतार में जोड़कर आसमान में उड़ाया जा रहा हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com