J&K के लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्‍त: राजनाथ सिंह

जम्मू कश्मीर की जनता के लिए सेहत योजना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-वहाँ रहने वाला हर व्यक्ति अब आयुष्मान भारत योजना का पूरा लाभ उठा सकेगा। इस निर्णय के लिए PM मोदी जी को बहुत बधाई और धन्यवाद...
J&K के लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्‍त: राजनाथ सिंह
J&K के लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्‍त: राजनाथ सिंहPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आज केंद्र की मोदी सरकार ने 'आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना' का शुभारंभ कर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। इसके बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत बधाई और धन्यवाद दिया।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर की जनता के लिए सेहत स्कीम का शुभारंभ किया है। अभी तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के करीब 6 लाख परिवारों को मिल रहा था। सेहत योजना के बाद प्रदेश के सभी 21 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक मुफ़्त इलाज की सुविधा प्राप्त हो गयी है।

राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले ट्वीट में लिखा- जम्मू कश्मीर की जनता के लिए यह सेहत योजना निश्चित रूप से बहुत ही कल्याणकारी योजना है। वहाँ रहने वाला हर व्यक्ति अब ‘आयुष्मान भारत’ योजना का पूरा लाभ उठा सकेगा। इस निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री जी को बहुत बधाई और धन्यवाद देता हूँ।

बता दें कि, आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया है, इसके तहत अब प्रदेश के सभी 1.30 करोड़ नागरिकों को योजना का लाभ मिलेगा। इस दौरान PM मोदी ने सेहत स्कीम से जुड़ी ये जानकारी बताई-

  • आज जम्मू कश्मीर आयुष्मान भारत-सेहत स्कीम शुरु की गई है। इस स्कीम 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा तो जीवन में कितनी बड़ी सहूलियत आएगी। अभी आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के करीब 6 लाख परिवारों को मिल रहा था। सेहत योजना के बाद यही लाभ सभी 21 लाख परिवारों को मिलेगा।

  • इस स्कीम का एक और लाभ होगा, जिसका जिक्र बार-बार किया जाना जरूरी है। आपका इलाज सिर्फ जम्मू कश्मीर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों तक सीमित नहीं रहेगा। बल्कि देश में इस योजना के तहत जो हज़ारों अस्पताल जुड़े हैं, वहां भी ये सुविधा आपको मिल पाएगी।

  • बीते दो सालों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है। इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी मुश्किल समय में बहुत राहत मिली है। यहां के करीब 1 लाख गरीब मरीजों का अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com