दो मंत्री पाए गए कोरोना संक्रमित, मोदी सरकार के तीसरे मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव

देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बीच अब मोदी सरकार के नेता भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन नेताओं में राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल हैं।
मोदी सरकार के यह दो मंत्री पाए गए कोरोना से संक्रमित
मोदी सरकार के यह दो मंत्री पाए गए कोरोना से संक्रमितSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। मात्र पिछले सालभर के दौरान ही भारत में कोरोना का आंकड़ा करोड़ों में पहुँच गया था। इस साल भी आंकड़े लगातार ही बढ़े हैं। देशभर में आज भी कोरोना का बढ़ता प्रकोप कुछ राज्यों में तो बहुत ज्यादा तेजी से फैलता नजर आ रहा है। कोरोना किसी बड़े दिग्गज नेता और अभिनेता को देख कर नहीं होता, यह किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। पिछले दिनों कई बड़े नेता और अभिनेता इसकी गिरफ्त में आचुके हैं। वहीं, अब मोदी सरकार के दो नेताओं के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है।

मोदी सरकार के नेता पाए गए कोरोना संक्रमित :

दरअसल, पिछले साल के अंत तक कोरोना के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन इस साल की शुरुआत एक बार फिर कोरोना और नए वेरिएंट्स के बढ़ते मामलों के साथ हुई है। इस साल के मात्र 6 दिनों में भी कई दिग्गज लोगों के संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आचुकी है। इसी बिच देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बीच आज गुरुवार को मोदी सरकार के दो और नेता कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन नेताओं में राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल हैं।

मोदी सरकार के तीसरे मंत्री पॉजिटिव :

बताते चलें, नित्यानंद राय मोदी सरकार के तीसरे मंत्री हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन से पहले भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी हैं। इन सभी के अलावा आज यानि गुरुवार को राज्य सभा के सांसद राकेश सिन्हा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। बता दें, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और सांसद राकेश सिन्हा ने अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद ही ट्वीट कर दी है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखा कि,

मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को पूरी तरह आइसुलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आये लोगों से निवेदन है कि सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाएं।

नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री

कई कार्यक्रम में हुए शामिल :

खबरों की मानें तो, नित्यानंद राय पिछले दिनों लगातार कई आयोजनों में शामिल हुए हैं। इतना ही नहीं तीन दिन पहले ही उन्होंने अररिया में MLDPK कॉलेज में स्व. तेजनारायण यादव की मूर्ति के अनावरण समारोह में भी हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति राजनाथ यादव, सांसद प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कई अन्य लोग शामिल हुए थे। नित्यानंद के संक्रमित पाए जाने के बाद इस कार्यकर्म में शामिल हुए कुछ लोगों ने खुद को आइसोलेट करना शुरू कर दिया है और कुछ लोग सैंपलिंग की तैयारी भी करते नजर आए। उधर राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी आज जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा,

कल जाँच में कोरोना पॉज़िटिव आया है । सम्पर्क में आए लोग जाँच करा लें ।

राकेश सिन्हा, राज्य सभा सांसद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com