IT के छापे में पांचवे दिन भी नोटों की गिनती जारी
IT के छापे में पांचवे दिन भी नोटों की गिनती जारीRaj Express

बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड पर IT के छापे में 200 करोड़ रुपये जब्त, पांचवे दिन भी नगदी की गिनती जारी

IT Raids on Boudh Distillery : अभी 136 बैगों की गिनती बाकी है, जो देर रात तक पूरी होने की उम्मीद है। इसके साथ आयकर के अधिकारियों ने बताया कि, जब्त की गई रकम 500 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।

हाइलाइट्स

  • IT ने झारखंड और ओडिशा स्थित डिस्टिलरी के कार्यालयों पर था मारा छापा।

  • कांग्रेस सांसद के घर की अलमारियों में रखी 200 करोड़ रुपये की नकदी।

  • पांचवें दिन भी नोटों की गिनती जारी।

Dheeraj Sahu Income Tax Raids : भारत। झारखंड और ओडिशा (Odisha) में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (Boudh Distillery Private Limited) के परिसरों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी पांचवे दिन भी जारी है। छापेमारी में मिले कैश की गिनती 200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, और अभी भी नोटों से भरी कई बैग खुलने बाकी है। जानकारी के अनुसार, अभी 136 बैगों की गिनती बाकी है, जो रविवार देर रात तक नोटों की गिनती पूरी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही आयकर के अधिकारियों ने जब्त किए गए नोटों की गिनती 500 करोड़ तक पहुंचने आशंका जताई है।

आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में की गई छापेमारी के तीसरे दिन शुक्रवार तक 290 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई थी। अधिकारियो ने इन आयकर छापों में भारत की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी की आशंका जताई है। नकदी अलमारियों और अन्य फर्नीचर के अंदर भरी हुई पाई गई है। अन्य स्थानों के बारे में जानकारी मिली है, जहां अधिक नकदी और आभूषण मिल सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि अलमारियों में रखी 200 करोड़ रुपये की नकदी ओडिशा के बोलांगीर जिले में डिस्टिलरी समूह के परिसर से बरामद की गई जबकि शेष राशि ओडिशा के संबलपुर तथा सुंदरगढ़, झारखंड के बोकारो और रांची जैसे अन्य स्थानों से बरामद की गई। कुछ रकम कोलकाता से भी मिली।

जनता का एक-एक पैसा वापस करना होगा : पीएम मोदी

कांग्रेस सांसद धीरज कुमार साहू की संपत्तियों से करोड़ों रुपये बरामद होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) पर लिखा कि, “देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर अपने नेताओं के ईमानदार ‘भाषण’ सुनें… जनता से जो भी लूटा गया है, उसका एक-एक पैसा वापस करना होगा, ये मोदी की गारंटी है”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com