बेंगलुरु में स्कूटी सवार ने एक बुजुर्ग को एक किलोमीटर तक घसीटा
बेंगलुरु में स्कूटी सवार ने एक बुजुर्ग को एक किलोमीटर तक घसीटाSocial Media

बेंगलुरु में दिनदहाड़े एक स्कूटी सवार ने एक बुजुर्ग को एक किलोमीटर तक घसीटा

दिल्ली जैसा ही एक मामला आज यानी मंगलवार को बेंगलुरु से सामने आया है। इस मामले के तहत बेंगलुरु में दोपहर के समय दिनदहाड़े एक स्कूटी सवार एक युवक बुजुर्ग को एक किलोमीटर तक घसीटता रहा।

बेंगलुरु, भारत। आज देश के राज्यों से ऐसे रूह कंपा देने वाले मामले सामने आ रहे हैं कि, लोग ये सोचने पर मजबूर हो जाएं कि, इंसानों के अंदर की इंसानियत कहां मर गई है। जहां, इस कड़ाके की ठंड में एक खरोच भी आ जाए तो, वह बहुत दुखदाई होती है। ऐसे में याद दिला दें, हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली से एक मामला सामने आया था, जहां कुछ कार सवारों ने एक लड़की को कार में घसीटते हुए रौंद दिया था। वहीं, अब ऐसा ही एक मामला आज यानी मंगलवार को बेंगलुरु से सामने आया है। इस मामले के तहत बेंगलुरु में दोपहर के समय दिनदहाड़े एक स्कूटी सवार एक युवक बुजुर्ग को एक किलोमीटर तक घसीटता रहा।

स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को घसीटा :

दरअसल, आज जिस तरह की घटनाएं अलग-अलग राज्यों से सामने आ रही हैं, ऐसे में लगता है लोगों में न तो इंसानियत बची है और न ही पुलिस का कोई डर बचा है। क्योंकि, अब दिल्ली के बाद बेंगलुरु से भी ठीक उस तरह का ही घसीटने का मामला सामने आया है। इस मामले के तहत एक स्कूटी पर सवार युवक ने एक बुजुर्ग को पहले टक्कर मारी और उसके बाद उन्हें एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया और ऐसा नहीं था कि, इस युवक को पता नहीं चला कि, वह युवक उसकी स्कूटी से घसीट रहा है। वह बार-बार मुड़कर बुजुर्ग को अपनी स्कूटी के साथ घिसटता हुआ देख भी रहा था। इसके बाद भी उसने स्कूटी नहीं रोकी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इस घटना पर हैरान है।

कैसे हुआ हादसा ?

बता दें, दोपहर का समय होने के कारण इस वाक्ये को देख कई लोग लगातार स्कूटी का पीछा करते रहे और आगे जाकर जनता ने स्कूटी चालक को घेर लिया। तब उस युवक को मजबूरी में स्कूटी रोकनी पड़ी। लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने स्कूटी चला रहे युवक को अरेस्ट कर लिया। उधर पीड़ित बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां उनका इलाज जारी है। यह घटना बेंगलुरु के मगदी रोड की बताई जा रही है। इस बुजुर्ग की पहचान 71 वर्षीय मुथप्पा नाम से हुई है। वह अपनी बोलेरो कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार साहिल नाम के इस युवक ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी। उसके बाद ही यह हादसा हुआ।

युवक स्कूटी चलाते हुए कर रहा था फोन पर बात :

खबरों की माने तो, जिस समय यह हादसा हुआ यानी युवक ने कार को टक्कर मारी उस समय युवक स्कूटी चलाते हुए फोन में बात कर रहा था। बुजुर्ग अपनी गाड़ी से नीचे उतरकर आरोपी युवक के पास गए। उन्हें अपनी तरफ आता देख साहिल (आरोपी युवक) ने स्कूटी स्टार्ट की और भागने लगा। इतने में बुजुर्ग ने स्कूटी पीछे से पकड़ ली। बुजुर्ग के स्कूटी पकड़ लेने के बाद भी साहिल रुका नहीं और स्कूटी चलाता हुआ उन्हें लगभग 1 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान बुजुर्ग को काफी जगह चौटे भी आई हैं। हालांकि, खतरे की कोई बात नहीं है।

पीड़ित बुजुर्ग का कहना :

घटना के बाद पुलिस इस युवक से पूछताछ कर रही है। जबकि, पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि, 'आरोपी को ऐसा नहीं करना चाहिए था, इतनी लापरवाही भरी ड्राइविंग अच्छी नहीं है, मैं बस इतना ही चाहता हूं कि, आगे से वो ऐसा किसी के साथ ना करे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com