राजस्थान से सामने आया भारत में Omicron से हुई मौत का दूसरा मामला

महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान से परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है क्योंकि, राजस्थान से देश में Omicron से हुई मौत का दूसरा मामला सामने आया है।
राजस्थान से सामने आया भारत में Omicron से हुई मौत का दूसरा मामला
राजस्थान से सामने आया भारत में Omicron से हुई मौत का दूसरा मामलाSyed Dabeer Hussain - RE

राजस्थान, भारत। आज भले ही पूरे दुनिया में कोरोना का कहर हल्का पड़ता नजर आरहा है, लेकिन इसी बीच अब दक्षिणी अफ्रीका से फैल रहे कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट ने दुनियाभर के देशों में अपना खौफ फैलाना शुरू कर दिया है। दुनियाभर के साथ ही भारत में भी Omicron का डर लगातार बढ़ता नजर आरहा है। क्योंकि, देशभर में Omicron वैरिएंट के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान से परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। क्योंकि, राजस्थान से देश में Omicron से हुई मौत का दूसरा मामला सामने आ गया है।

Omicron से हुई मौत का दूसरा मामला :

दरअसल, भारत के कुछ राज्यों में कोरोना के नए Omicron वेरिएंट का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे कई नाम बड़े स्तर पर शामिल हैं। हालांकि, अब तक भले ही कुछ राज्यों में इसके बहुत कम मामले सामने आये हों, लेकिन कई राज्यों को Omicron वैरिएंट ने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। अब हालात ऐसे पैदा हो चुके हैं कि, राजस्थान से Omicron से होने वाली मौत का दूसरा मामला भी सामने आ गया है। जो कि, राजस्थान में उदयपुर से सामने आया है, यहां 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत Omicron से होने की पुष्टि हुई है। वहीं, गुरुवार को महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ के अस्पताल से देश में हुई पहली मौत का मामला सामने आया था।

बुजुर्ग की नहीं थी कोई ट्रैवल हिस्ट्री :

बताते चलें, उदयपुर में 73 साल के बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत हो गई। इस व्यक्ति को 15 दिसंबर को भर्ती किया गया था। इस बारे में जानकारी देते हुए CMHO डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया है कि, 'मौत पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई है। बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। 21 और 22 दिसंबर को जांच में ये निगेटिव भी हो गए थे। 25 दिसंबर को उनकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई थी। हालांकि, उन्हें डायबिटीज और हायपरटेंशन और हाइपोथायरोडिज्म था। ऐसे में शरीर पर वायरस असर डालता है। साथ ही अगर डायबिटीज जैसी बीमारी हो तो रिस्क काफी बढ़ जाता है।

उदयपुर के सुपरिटेंडेंट डॉ. ने बताया :

उदयपुर एमबी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि, बुजुर्ग का इलाज हमारे ही अस्पताल में हो रहा था। 15 दिसंबर को उन्हें भर्ती किया गया था। पहले से उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हाइपोथायरोडिज्म था। जिसके चलते वे हाई-रिस्क पर थे। इन्हें वही लक्षण थे, जो आमतौर पर कोरोना संक्रमित रोगियों को होते हैं। मृतक बुजुर्ग एमबी अस्पताल में ही कंपाउंडर रह चुके थे।'

ओमिक्रॉन के अब तक 4 मामले

उदयपुर में ओमिक्रॉन के अब तक कोरोना के नए Omicron वेरिएंट के 4 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमे उदयपुर में ओमिक्रॉन का नया केस 27 दिसंबर को सामने आया था। इससे पहले 25 दिसंबर को तीन मामले उदयपुर से ही सामने आए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com