स्मृति ईरानी ने खुलवाया ‘महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र खाता’
स्मृति ईरानी ने खुलवाया ‘महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र खाता’Raj Express

स्मृति ईरानी ने खुलवाया ‘महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र खाता’, जानिए कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ?

आपको बता दें कि यह नई योजना एक अप्रैल से शुरू हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान इस योजना के ऐलान किया था। तो चलिए जानते हैं कि महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना क्या है।

राज एक्सप्रेस। हाल ही में देश की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी नई दिल्ली के संसद मार्ग पर स्थित मुख्य डाकघर पहुँचीं। यहां स्मृति ईरानी ने लाइन में लगकर आम नागरिकों की तरह ‘महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र’ योजना के तहत अपना खाता खुलवाया। स्मृति ईरानी के द्वारा यह खाता खुलवाने से अचानक इस योजना की चर्चा होने लगी है। आपको बता दें कि यह नई योजना एक अप्रैल से शुरू हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान इस योजना के ऐलान किया था। तो चलिए जानते हैं कि ‘महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र’ योजना क्या है? और इसका क्या फायदा होगा?

क्या है ‘महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र’ योजना?

दरअसल यह एक छोटी बचत योजना है, जिसे महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। किसी भी उम्र की महिला इस योजना का लाभ ले सकती है। व्यस्क महिला खुद इस योजना के लिए अपना फॉर्म भर सकती है जबकि नाबालिग लड़कियों की ओर से उनके अभिभावक आवेदन कर सकते हैं। देश के सभी 1.59 लाख डाकघरों में इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

क्या फायदा मिलेगा?

दरअसल इस योजना में वन टाइम इनवेस्‍टमेंट किया जाता है। इसके तहत महिलाएं 1000 रूपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रूपए तक जमा कर सकती हैं। हालांकि महिलाएं चाहे तो 2 या उससे अधिक खाते भी खुलवा सकती हैं, लेकिन सभी खातो में जमा राशी मिलाकर 2 लाख रूपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इस योजना के तहत जमा किए गए पैसों पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। ब्याज का आकलन तिमाही आधार पर होगा।

दो साल के लिए है यह योजना :

बता दें कि इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 2 साल का है। हालांकि इस स्कीम के तहत महिलाएं एक साल बाद आंशिक निकासी कर सकती हैं। खास बात यह है कि यह योजना 31 मार्च 2025 तक के लिए ही है। ऐसे जो महिला इस योजना का लाभ लेना चाहती है, वह डाक घर में जाकर अपना खाता खुलवा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com