कोरोना की जंग जीत फिर लौंटी BJP की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी

हाल ही में कई दिग्गज नेताओं के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना के संक्रमण पाई गई थी हालांकि, अब वह कोरोना के संक्रमण से ठीक हो गई हैं। इस बारे में जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट करके दी।
Smriti Irani recoverd from coronavirus
Smriti Irani recoverd from coronavirusSocial Media

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। एक-एक करके कई बड़े दिग्गज नेता भी इसकी गिरफ्त में आचुके हैं। इन्हीं नेताओं में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हैं। हालांकि, लगभग सभी नेता कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट आए हैं। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना के संक्रमण से ठीक हो गई हैं। इस बारे में जानकारी उन्होंने स्वयं अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा ट्वीट करके दी।

स्मृति ईरानी हुई कोरोना से ठीक :

बताते चलें, अमेठी से बीजेपी सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 28 अक्टूबर को कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी भी उन्होंने स्वयं ही ट्वीट करके दी थी। साथ ही उन्होंने अपने सम्पर्क में आये लोगों को अपना टेस्ट करने की भी सलाह दी थी। उनके कोरोना संक्रमण का कारण बिहार विधानसभा चुनाव को बताया जा रहा था क्योंकि, वह इन चुनावों के प्रचार प्रसार कार्य में जुटी थीं। वहीं, अब उन्होंने अपने कोरोना से ठीक होने की जानकारी देते हुए लिखा कि,

'मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुश्किल की इस घड़ी में मेरे ठीक होने की कामना की।'

स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी :

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना से संक्रमित होने के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्विटर से ट्वीट कर लिखा था कि,

घोषणा करते समय शब्दों की खोज करना मेरे लिए मुश्किल है, इसलिए यहां मैं इसे सरल रखते हुए कहूंगी कि - मैं कोविड पॉजिविट पाई गई हूं और जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द खुद की जांच करवा लें।

स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

भाजपा की स्टार प्रचारक हैं स्मृति ईरानी :

बताते चलें, स्मृति ईरानी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया था। स्मृति ईरानी भाजपा की स्टार प्रचारक है और उन्होंने गोपालगंज में चुनावी सभा की थी। इसी दौरान वह जानलेवा वायरस से संक्रमित हो गई थीं। उन्‍होंने बिहार के गोपालगंज, नौतन, कल्याणपुर, दीघा, वारिसलीगंज, बोधगया, शाहपुर में रैलियों को संबोधित किया था और इन रैलियों में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। हालांकि, इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। इन केंद्रीय मंत्रियों में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जैसे नाम भी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com