अफगानिस्तान के छात्रों ने वीजा की अवधि बढ़ाने की मांग की
अफगानिस्तान के छात्रों ने वीजा की अवधि बढ़ाने की मांग कीSyed Dabeer Hussain - RE

अफगानिस्तान के छात्रों ने वीजा की अवधि बढ़ाने तथा शरणार्थी का दर्जा देने की मांग

कर्नाटक के मंगलुरु में पढ़ने वाले अफगानिस्तान के छात्रों ने सरकार से शरणार्थी का दर्जा देने की मांग की है। अफगानिस्तान के करीब 50 छात्रों ने मंगलुरु के पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

मंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु में पढ़ने वाले अफगानिस्तान के छात्रों ने सरकार से शरणार्थी का दर्जा देने की मांग की है। इन छात्रों ने कहा है कि तालिबान के कब्जे के बाद उनके देश से जो भयावह रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, उसके मद्देनजर उनका अपने वतन लौटने की फिलहाल संभावना कम दिख रही है।

अफगानिस्तान के करीब 50 छात्रों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने मंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार से रविवार को मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें छात्रों ने कहा है कि इस साल जिन छात्रों की पढ़ाई पूरी हो रही है, उनके वीजा की अवधि कुछ महीनों में समाप्त हो जाएगी। अफगानी छात्रों ने पुलिस से उनकी वीजा की अवधि कम से कम छह महीने तक अस्थायी तौर पर बढ़ाने का आग्रह किया है। वीजा की अवधि बढ़ाने की गुहार लगाने वाले छात्रों में अधिकांश मैंगलोर विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान करने वाले छात्र हैं। कुछ एनआईटी-के, सुरथकल और सेंट अलॉयसियस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने भी अपने वीजा की अवधि बढ़ाने की मांग की है।

अफगानी छात्रों के प्रतिनिधि नासिर अहमद शफीई ने कहा, "हम भारत सरकार से मानवीय आधार पर हमें वर्क परमिट देने का अनुरोध करते हैं क्योंकि हमारा पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद भारत में रहना मुश्किल हो जाएगा। हमने पुलिस कमिश्नर से कहा कि अभी हमें कोई आर्थिक समस्या नहीं है, लेकिन हॉस्टल छोड़ने के बाद हमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।" उन्होंने सरकार से छुट्टी के समय घर जाने के बाद अफगानिस्तान में फंसे लगभग 100 छात्रों को वापस लाने के लिए कदम उठाने का भी आग्रह किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com