Amit Shah Road Show in Kanyakumari : सनातन धर्म पर अमित शाह
Amit Shah Road Show in Kanyakumari : सनातन धर्म पर अमित शाहRaj Express

सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है DMK पार्टी - अमित शाह

Amit Shah Road Show in Kanyakumari : गृहमंत्री अमित शाह ने सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कन्याकुमारी में DMK पार्टी पर निशाना साधा है।

हाइलाइट्स

  • तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह।

  • गृहमंत्री अमित शाह ने कन्याकुमारी में किया रोड शो।

  • कहा - भारत पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और समृद्ध।

Amit Shah Road Show in Kanyakumari : कन्याकुमारी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गृहमंत्री शाह के रोड शो में शामिल हुए। लोगों ने गृहमंत्री शाह के ऊपर फूलों की वर्षा की। इसके बाद गृहमंत्री शाह ने रैली (Amit Shah Road Show in Kanyakumari) में आये स्थानीय लोगों को सम्बोधित किया। गृहमंत्री शाह ने कहा कि, DMK पार्टी ने सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर अपमानजनक टिप्पणी कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। दूसरी ओर, भाजपा सभी का सम्मान करती है और एकता में विश्वास करती है। पीएम मोदी (PM Modi) ने भारत को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और समृद्ध बनाया है।

कन्याकुमारी में गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो को सम्बोधित करते हुए कहा कि, हमारा देश जल्द ही लोकतंत्र के महापर्व का गवाह बनने जा रहा है। हम, भाजपा के कार्यकर्ता, पीएम मोदी के शानदार नेतृत्व और मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार फिर भारत का प्रधानमंत्री बनाएं। भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में हमारी मदद करें। 'हमें (BJPको )इस बार '400 पार' हासिल कराएं।

DMK और AIADMK के भ्रष्टाचार ने तमिलनाडु की स्थिति की खराब

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि, DMK और AIADMK के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार ने तमिलनाडु की स्थिति खराब कर दी है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि तमिलनाडु को इन भ्रष्ट पार्टियों से बचाएं और राज्य में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को चुनें। पीएम मोदी जी तमिल संस्कृति, तमिल भाषा और तमिल गौरव को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

तमिलनाडु को विकास और समृद्धि प्रदान करेगी बीजेपी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, हमारा देश जल्द ही लोकतंत्र के महापर्व का गवाह बनने जा रहा है। हम, भाजपा के कार्यकर्ता, पीएम मोदी जी के शानदार नेतृत्व और मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मैं तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं जो भारी संख्या में यहां एकत्र हुए हैं। इस अद्भुत और भव्य स्वागत के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ। तमिलनाडु को विकास और समृद्धि प्रदान करने के लिए भाजपा का समर्थन करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com