Andhra Pradesh Assembly Election
Andhra Pradesh Assembly ElectionRaj Express

Andhra Pradesh : अभिनेता Pawan Kalyan के खिलाफ पीथापुरम से चुनाव लड़ेंगे राम गोपाल वर्मा

Andhra Pradesh Assembly Election : लोकसभा चुनाव के साथ साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इस चुनाव में TDP, बीजेपी और जेएसपी मिलाकर चुनाव लड़ेंगे।

हाइलाइट्स :

  • TDP ने विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी।

  • सत्तारूढ़ YSRCP के पेंडेम दोराबाबू पिथापुरम के वर्तमान विधायक हैं।

Andhra Pradesh Assembly Election : आंध्र प्रदेश। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश में तैयारियां जोरों पर हैं। अभिनेता पवन कल्याण ने पीथापुरम से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इधर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव के साथ साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इस चुनाव में TDP, बीजेपी और जेएसपी मिलाकर चुनाव लड़ेंगे।

इधर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी पीथापुरम सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वे किस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर चुनाव लड़ने की जानकारी दी है।

Ram Gopal Varma X Account tweet

चंद्र बाबू नायडू ने ट्वीट कर बताया कि, आगामी 2024 चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जनता के सामने रखी जा चुकी है। अब हम आपके लिए 34 और उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट लेकर आए हैं। उम्मीदवारों के चयन में हमेशा की तरह इस सूची में भी जनता की राय को प्राथमिकता दी गई है। मैं राज्य के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे सभी टीडीपी उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें और उन्हें जिताएं।

वहीं पवन कल्याण ने घोषणा की कि वह आगामी आंध्र प्रदेश चुनाव में पीथापुरम विधानसभा सीट से लड़ेंगे। जन सेना पार्टी प्रमुख ने गुरुवार को एक सार्वजनिक बैठक में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। पवन कल्याण की घोषणा उनकी पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा और चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप देने के कुछ दिनों बाद आई है। बता दें कि, सत्तारूढ़ YSRCP के पेंडेम दोराबाबू पिथापुरम के वर्तमान विधायक हैं।

जन सेना पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए कुल 175 सीटों में से 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि टीडीपी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे। अभिनेता पवन कल्याण ने 2014 में जन सेना पार्टी बनाई थी, लेकिन उन्होंने उस साल आम चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। उन्होंने टीडीपी-भाजपा गठबंधन का समर्थन किया, जिससे उन्हें चुनाव में फायदा मिल सके। 2019 में आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव उन्होंने अपने दम पर लड़ा था लेकिन उनकी पार्टी सिर्फ एक सीट जीत पाई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com