केरल के अलाप्पुझा में फैला Bird Flu, बतखों में H5N1 की हुई पुष्टि

Bird Flu Outbreak in Kerala : बर्ड फ्लू मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करने वाला वायरस है, लेकिन इस वायरस के कुछ प्रकार इंसानों को भी संक्रमित कर सकते हैं।
केरल के अलाप्पुझा में फैला Bird Flu, बतखों में H5N1 की हुई पुष्टि
केरल के अलाप्पुझा में फैला Bird Flu, बतखों में H5N1 की हुई पुष्टि Raj Express

हाइलाइट्स

  • एडथवा और चेरुथाना की बतखों में फैला Bird Flu

  • भोपाल की प्रयोगशाला में बत्तखों के सैंपल का हुआ परीक्षण।

Bird Flu Outbreak in Kerala : अलाप्पुझा। केरल के अलाप्पुलझा जिले में दो स्थानों पर बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैलने की जानकारी सामने आई है। एडथवा ग्राम पंचायत के वार्ड 1 के एक क्षेत्र और चेरुथाना ग्राम पंचायत के वार्ड 3 के एक अन्य क्षेत्र में पाली गई बत्तखों में बर्ड फ्लू H5N1की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि, कुछ समय पहले ही एक रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने बर्ड फ्लू (Bird Flue) महामारी के खतरे की तेजी से फैलने की संभावना जताई है।

विशेषज्ञों ने बताया कि, H5N1 वायरस कोविड-19 से कई गुना ज्‍यादा विनाशकारी हो सकता है। वायरस पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है कि H5N1 एक वैश्विक महामारी को ट्रिगर कर सकता है। बर्ड फ्लू यानी एवियन इन्फ्लुएंजा मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करने वाला एक वायरस है। यह वायरस कई प्रकारों में मौजूद है, जिनमें से कुछ प्रकार इंसानों को भी संक्रमित कर सकते हैं।

अलाप्पुझा जिला पशुपालन अधिकारी सजीव कुमार ने बताया कि, कुट्टनाड क्षेत्र के एडथुआ और चेरुथाना में बत्तखों में इन्फ्लुएंजा ए वायरस के H5N1 उपप्रकार की उपस्थिति की सूचना मिली है। अधिकारी सजीव कुमार ने कहा कि एवियन फ्लू ने तीन किसानों के पक्षियों को प्रभावित किया है। एडथुआ में अब्राहम ओसेफ, जो 7,500 बत्तखें पाल रहे थे, 12 अप्रैल से 3,000 पक्षियों को खो चुके हैं। इसी तरह, रघुनाथन चिरयिल और देवराजन टी., जो चेरुथाना में 2,000 और 15,000 बत्तखों को पाल रहे थे, ने क्रमशः 238 और 171 पक्षियों की मौत हुई है।

रैपिड एक्शन फोर्स का गठन

अधिकारी सजीव कुमार ने कहा, बर्ड फ्लू के लक्षण दिखने वाले बत्तखों के सैंपल को परीक्षण के लिए भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे जाने के बाद बीमारी की पुष्टि हुई। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बत्तखों के भेजे गए सैंपल में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) की मौजूदगी की पुष्टि की है। एक रैपिड एक्शन फोर्स का गठन किया जाएगा और पशु कल्याण विभाग की ओर से संबंधित तैयारियां जल्द से जल्द पूरी की जाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com