तेलंगाना चुनाव के लिए भाजपा की चौथी लिस्‍ट जारी- 12 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

तेलंगाना में आगामी चुनाव के लिए आज भाजपा ने अपने 12 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान कर उन्‍हें चुनाव का टिकट दिया है।
तेलंगाना चुनाव के लिए भाजपा की चौथी लिस्‍ट जारी
तेलंगाना चुनाव के लिए भाजपा की चौथी लिस्‍ट जारी Raj Express
Published on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की चौथी लिस्‍ट जारी

  • भाजपा ने 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

  • तेलंगाना में 30 नवंबर को है विधानसभा चुनाव

तेलंगाना, भारत। इस साल तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election) होंगे, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) किन-किन उम्‍मीदवारों को चुनाव के मैदान रही है, इसकी लिस्‍ट जारी कर रही है। अब आज मंगलवार को भाजपा की ओर से चौथी लिस्ट जारी की गई है।

12 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया :

इस दौरान भाजपा ने तेलंगाना में आगामी चुनाव के लिए अपने 12 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान कर उन्‍हें चुनाव का टिकट दिया है।

तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव :

बता दें कि, तेलंगाना में आगामी 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है, इसके लिए भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और बीजेपी चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है और इस बार कांग्रेस और बीआरएस के बीच कड़ा मुकाबला हाेने जा रहा है। तो वहीं, बीजेपी भी इस बार टक्‍कर देने के लिए मैदान में है।

तो वहीं, इससे पहले बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीएस येदुरप्पा, डॉ. के. लक्ष्मण, CM याेगी आदित्‍यनाथ, पियूष गोयल, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, परषोत्तम रूपाला, अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, जी. किशन रेड्डी, साध्वी निरंजन ज्योति, एल. मुरुगन, प्रकाश जावड़ेकर, तरुण चुग, सुनील बंसल, बंदी संजय कुमार, अरविंद मेनन, डी.के. अरुणा, पी. मुरलीधर राव, दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, रवि किशन, पी. सुधाकर रेड्डी, ए.पी. जितेंद्र रेड्डी, जी. मोहन राव, एतेला राजेंद्र, धर्मापुरी अरविंद, सोयम बापू राव, टी. राजा सिंह, कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, बूरा नरसैय्या गौड़, जी प्रेमेंदर रेड्डी, दुग्याला प्रदीप कुमार, बंगारू श्रृति, कसम वेंकटेश्वर यादव और टी. कृष्ण प्रसाद शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com