बीजेपी राम मंदिर पर राजनीति कर रही और ये हमें स्वीकार नहीं - सीएम सिद्धारमैया
हाइलाइट्स :
कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया कांग्रेस का बचाव।
बीजेपी पर लगाए आस्था का राजनीतिकरण करने का आरोप।
सिद्धारमैया ने कहा, हम गाँव में राम मंदिर का दौरा करेंगे।
कर्नाटक। बीजेपी राम मंदिर पर राजनीति कर रही और ये हमें सवीकार नहीं यह बात मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस का बचाव करते हुए कही है। दरअसल कांग्रेस ने पिछले दिनों राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कांग्रेस की तरफ से बयान जारी कर इसे भाजपा - RSS का कार्यक्रम बताया था।
अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "हम भगवान राम के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी भगवान राम का पालन करते हैं और हम अपने गांवों में राम मंदिरों का दौरा करते हैं। उन्होंने राम मंदिर बनाया है और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन वे इस पर राजनीति कर रहे हैं और हम राजनीति का विरोध कर रहे हैं।"
कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण को RSS - भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए अस्वीकार कर दिया था। 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं होंगे। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला था।
यह भी पढ़ें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।