तेलंगाना में कांग्रेस प्रत्याशी Jeevan Reddy ने महिला किसान को मारा थप्पड़

तेलंगाना की निज़ामाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी Jeevan Reddy का चुनाव प्रचार के दौरान एक बुजुर्ग महिला किसान को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है।
Jeevan Reddy
Jeevan ReddyRE

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस प्रत्याशी के खड़ा किया एक और बड़ा बवाल

  • तेलंगाना की निज़ामाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी Jeevan Reddy का वीडियो हुआ वायरल

  • वीडियो में जीवन रेड्डी बुजुर्ग किसान महिला को थप्पड़ मरते हुए आ रहे नज़र

Congress Candidate Slapped a Woman : तेलंगाना की निज़ामाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी Jeevan Reddy का चुनाव प्रचार के दौरान एक बुजुर्ग महिला किसान को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। जीवन रेडी का वीडियो जैसी ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे इसका विवाद बन गया और भाजपा समेत इंटरनेट के यूसर्स ने इस अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी। वहीँ, पीड़ित बुजुर्ग महिला ने कहा वह कांग्रेस प्रत्याशी के पास अपनी समस्या लेकर गई थी।

आपको बता दें कि, तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण यानि 13 मई को मतदान होना है। निज़ामाबाद सीट से वर्तमान में भाजपा का कब्ज़ा है जिसपर अरविंद धर्मपुरी सांसद है। भाजपा ने उन्हें इस बार भी प्रत्याशी बनाया है।यह घटना आर्मूर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में हुई जब कांग्रेस उम्मीदवार कुछ अन्य नेताओं के साथ प्रचार कर रहे थे।

वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी जीवन रेड्डी ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने उस महिला को मजाक और प्यार में धीरे से मारा था। वहीँ दूसरी बुजुर्ग किसान महिला ने कहा है कि मेरे पास न तो घर है और न ही मुझे पेंशन मिलती है. मैंने उनसे कांग्रेस उम्मीदवार जीवन रेड्ड कहा कि कृपया मुझ पर दया करें। तब उन्होंने मुझे आश्वासन देते हुए कहा, ''दोरासानी तुम्हें मिल जाएगा।'' यह दिखाकर कि मुझे थप्पड़ मारा गया, क्या यह मेरी बदनामी नहीं है।"

इस वीडियो के सामने आने के बाद तेलंगाना में विपक्ष टीआरएस और भाजप दोनों हमलावर हो चुके है। भाजपा ने इस वीडियो का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या यही है राहुल गाँधी की मोहब्बत की दूकान।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com