Drishti 10 स्टारलाइनर ड्रोन नौसेना में शामिल
Drishti 10 स्टारलाइनर ड्रोन नौसेना में शामिलRaj Express

Drishti Starliner Drones : अदानी डिफेंस द्वारा निर्मित Drishti 10 स्टारलाइनर ड्रोन नौसेना में शामिल

Drishti 10 Starliner Drones : स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस ड्रोन का उपयोग हिन्द महासागर में भारतीय नौसेना के ऑपरेशंस में किया जायेगा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • स्वदेशी तकनीक से निर्मित किया गया है दृष्टि स्टरलाइनर ड्रोन।

  • अत्याधुनिक तकनीक से लेस ड्रोन नौसेना की बढ़ाएगा ताकत।

  • ड्रोन सभी मौसमों में हवाई क्षेत्रों में उड़ान भरने में सक्षम।

नई दिल्ली। अडानी समूह द्वारा निर्मित ड्रोन बुधवार को नौसेना को सौंप दिया गया है। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने ड्रोन का अनावरण किया। इस ड्रोन से समुद्र में भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ेगी। अडानी डिफेंस द्वारा निर्मित यह ड्रोन अत्याधुनिक तकनीक से लेस है। भरतीय नौसेना द्वारा 10 दृष्टि ड्रोन का आर्डर दिया गया था। इस ड्रोन की ख़ास बात यह है क़ी, यह पूरी तरह भारत में निर्मित किया गया है।

गौरतलब है कि, अडानी समूह द्वारा मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कई स्वदेशी सुरक्षा उपकरणों का प्रोडक्शन किया जा रहा है। उपग्रह संचार - सक्षम (Satellite Communication Enabled) ड्रोन, आकस्मिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए भारतीय नौसेना और भारतीय सेना ने इनमें से 10 ड्रोन के लिए ऑर्डर दिए हैं।

Drishti 10 Starliner Drones
Drishti 10 Starliner DronesRaj Express

ड्रोन की ख़ासियत :

ड्रोन 36 घंटे की सहनशक्ति, 450 किलोग्राम पेलोड क्षमता वाला एक उन्नत इंटेलिजेंस, निगरानी और टोही (Surveillance and Reconnaissance) सैन्य प्लेटफॉर्म है, जो सभी मौसमों में हवाई क्षेत्रों में उड़ान भर सकता है। भारतीय नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल होने के लिए यूएवी (UAV) हैदराबाद से पोरबंदर तक उड़ान भरेगा।

स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस ड्रोन का उपयोग हिन्द महासागर में भारतीय नौसेना के ऑपरेशंस में किया जायेगा। बड़ी युद्ध तकनीक को देखते हुए UAV ड्रोन सेना की आवश्यक उपकरणों की सूची में शामिल था।

ड्रोन अनावरण समारोह में भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, भारतीय नौ सेना दो दशकों से अधिक समय से यूएवी का संचालन कर रही है। दृष्टि-10 जैसे ड्रोन के स्वदेशीकरण से हमें इन क्षमताओं को स्वदेशी रूप से प्राप्त करने में मदद मिलेगी। दृष्टि एक खुफिया, निगरानी और टोही मंच के रूप में एक शक्ति गुणक होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com