भारतीय पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने IndiGo Airlines के चालक दल पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

Suvarna Raj Accuses IndiGo Airlines : सुवर्णा राज ने बताया कि उन्होंने चालक दल से विमान के दरवाजे के पास व्हीलचेयर के लिए कई बार रिक्वेस्ट की लेकिंन किसी ने भी विमान के पास व्हीलचेयर नहीं दी।
एथलीट सुवर्णा राज
एथलीट सुवर्णा राजRaj Express

हाइलाइट्स

  • भारतीय पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने इंडिगो के क्रू मेंबर्स पर लगाए आरोप।

  • कहा- मेरे 10 बार बोलने पर भी नहीं दी व्हीलचेयर।

  • एशियाई खेलों सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुकीं सुवर्णा।

Suvarna Raj Accuses IndiGo Airlines : चेन्नई, तमिलनाडु। भारतीय पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने इंडिगो एयरलाइंस के चालक दल के सदस्यों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि, कल नई दिल्ली से चेन्नई के लिए उड़ान भरते समय इंडिगो एयरलाइंस के चालक दल के सदस्यों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। सुवर्णा राज ने बताया कि उन्होंने चालाक दल से विमान के दरवाजे के पास व्हीलचेयर के लिए कई बार रिक्वेस्ट की लेकिंन किसी ने भी विमान के पास व्हीलचेयर नहीं दी।

भारतीय पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने मीडिया में बताया कि, मुझे चलने में दिक्कत है में मुझे बचपन में ही पोलियों हो गया था जिसकी वजह से मुझे थोड़ी प्रॉब्लम्स होती है। इसलिए मैंने IndiGo एयरलाइन क्रू मेंबर्स से 10 बार कहा कि मुझे विमान के दरवाजे पर मेरी निजी व्हीलचेयर चाहिए, लेकिन आप उन्हें कितनी भी बार कहें, वे नहीं सुनते। गौरतलब है कि, बचपन में पोलिया की शिकार हुई थी। एशियाई खेलों सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुकीं है।

पहले भी रेल यात्रा के दौरान हुई थी परेशानी

बता दें इससे पहले भी भारतीय पैरा एथलीट सुर्वणा राज को सफर करते समय कई बार कई बार ऐसे ही परेशानियां हुई है। जिन पर उनका दर्द छलका है। इससे पहले बीते साल 2021 में रेल यात्रा के दौरान उनको ऊपर की बर्थ दिया जाने पर भी गुसा जाहिर किया था। इसके अलावा उनको 2017 में भी उन्हें एक बार ऊपरी बर्थ दी गई थी। यही नहीं पुलिसकर्मियों ने मुख्य द्वार तक टैक्सी को नहीं जाने दिया और ई रिक्शा वालों ने प्लेटफार्म तक ले जाने के लिए उनसे तय से अधिक पैसे वसूले और दुर्व्यवहार भी किया। उनका कहना है कि दिव्यांगों की दिक्कतों को लेकर वह जागरूकता अभियान चलाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com