Kamal Haasan की पार्टी MNM नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव, DMK को दिया समर्थन

Kamal Haasan Party MNM Will Not Contest Lok Sabha Elections 2024 : दोनों राजनीतिक दल के बीच 2025 में एक राज्यसभा सीट की शेयरिंग को लेकर सहमति।
Kamal Haasan Party MNM Will Not Contest Lok Sabha Elections 2024
Kamal Haasan Party MNM Will Not Contest Lok Sabha Elections 2024Raj Express

हाइलाइट्स :

  • कमल हसन की पार्टी MNM करेगी DMK के लिए चुनाव प्रचार।

  • सीएम स्टालिन की कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी।

Kamal Haasan Party MNM Will Not Contest Lok Sabha Elections 2024 : तमिलनाडु। अभिनेता और पॉलिटिशन Kamal Haasan की पार्टी MNM ने आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। शनिवार को Kamal Haasan ने बताया कि, उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और DMK को समर्थन देगी। दोनों राजनीतिक दल के बीच 2025 में एक राज्यसभा सीट की शेयरिंग को लेकर भी सहमति बन गई है।

शनिवार को कमल हसन डीएमके कार्यालय पहुंचे। यहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन से मुलाकात की। कमल हासन ने दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि, "मैं और मेरी पार्टी (MNM) यह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन हम गठबंधन (DMK) को पूरा सहयोग देंगे। हमने हाथ मिलाया है क्योंकि यह लड़ाई सिर्फ एक पद के लिए नहीं है, यह लड़ाई पूरे देश के लिए है।"

डीएमके के साथ बैठक के बाद MNM पार्टी के महासचिव अरुणाचलम ने कहा, "मक्कल निधि मय्यम (MNM) लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है, पार्टी DMK का समर्थन करेगी और उनके लिए प्रचार भी करेगी। इस गठबंधन के तहत राज्यसभा में एमएनएम के लिए एक सीट (2025 में) तय की गई है।"

दोनों राजनीतिक दलों के बीच बनी सहमति के अनुसार, MNM तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगी। इधर सीएम स्टालिन की पार्टी कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे को लेकर भी चर्चा कर रही है। संभावना है कि, जल्द ही INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस और DMK के बीच सीट शेयरिंग पर भी सहमति बन जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com