हाइलाइट्स:
खाली लोटा दिखा कर प्रदर्शन कर रहे कर्नाटक कांग्रेस नेता।
केंद्र सरकार पर मांगी गई राशि का सिर्फ 19% देने का आरोप।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने लगाए “मोदी गो बैक” के नारे।
Karnataka Congress Protest: कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली के बीच कर्नाटक कांग्रेस केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रही है। बेंगलुरु के विधान सौध में महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने सीएम सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और कांग्रेस सांसद व महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कांग्रेस के कई नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रोटेस्ट केंद्र सरकार द्वारा बेंगलुरु में सूखे से राहत पहुंचाने के लिए जारी की गई धनराशि को लेकर है।
प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने अपने हाथ में पानी भरने के खाली लोटे ले रखे हैं। खाली लोटे से प्रदेश में सूखे की स्थिति को दर्शा रहे हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार पर कन्नड़ लोगों को धोखा देने के आरोप लगाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हो रही है।
100 के बदले सिर्फ 19 रुपए देने का आरोप
Karnataka Congress का आरोप है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सूखे से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए पर्याप्त फंड नहीं दिया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट किया- “मोदी सरकार सूखा प्रभावित किसानों के लिए मांगे गए ₹100 में से ₹19 देती है यानी 19%” कांग्रेस का आरोप है, कि उन्होंने सरकार से सूखे से राहत के लिए 18,172 करोड़ रुपये की मांग की थी। इसमें से केंद्र सरकार ने केवल 3,454 हजार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की, वो भी सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद। यह मांगी गई राशि का केवल 19 प्रतिशत हिस्सा है।
कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर 6.5 करोड़ कन्नडिगाओं से बदला लेने का आरोप लगाया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- सीएम सिद्धारमैया के बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद भी, कर्नाटक के किसानों को कोई राहत नहीं मिली। इसके अलावा protest कर रहे नेताओं ने “मोदी गो बैक” के भी नारे लगाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।