Kerala Assembly Budget Session - राज्यपाल के भाषण पर विवाद, वीडी सतीसन ने कहा- ये विधायिका का अपमान

Controversy over Kerala Governor's Speech : केरल विधानसभा के एलओपी वीडी सतीसन ने कहा- राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच एक राजनीतिक नाटक चल रहा है।
केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और LOP वीडी सतीसन
केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और LOP वीडी सतीसनRaj Express

हाइलाइट्स

  • केरल विधानसभा के 10वें सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के भाषण पर विवाद।

  • बजट सत्र को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने भाषण का अंतिम पेराग्राफ पढ़ा।

  • LOP वीडी सतीसन ने इसे विधायिका के अपमान का मामला बताया।

Controversy over Kerala Governor's Speech : तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत को संबोधित करते हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भाषण छोटा कर दिया और केवल अंतिम पैराग्राफ पढ़ा। जिसके बाद इस पर केरल में घमासान मच गया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के भाषण का लास्ट पेराग्राफ पढ़ने पर केरल विधानसभा के एलओपी वीडी सतीसन की प्रतिक्रिया सामने आया है उन्होंने इसे विधायिका का अपमान बताया है।

दरअसल 15वीं केरल विधानसभा के 10वें सत्र की गुरुवार से हुई है। इस दौरान केरल विधानसभा बजट सत्र को संबोधित करते हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, 15वीं केरल विधानसभा के 10वें सत्र की शुरुआत के अवसर पर केरल के लोगों के प्रतिनिधियों के इस प्रतिष्ठित निकाय को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। और अब अंतिम पैराग्राफ पढ़ेंगे।

राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच एक राजनीतिक नाटक चल रहा - LOP वीडी सतीसन

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के भाषण का लास्ट पेराग्राफ पढ़ने पर केरल विधानसभा के एलओपी वीडी सतीसन ने इसे राजनीतिक नाटक बताया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, भाषण पढ़ना राज्यपाल का संवैधानिक दायित्व है। लेकिन आज उन्होंने भाषण का केवल अंतिम पैराग्राफ पढ़ा। यह विधायिका के अपमान का स्पष्ट मामला है। राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच एक राजनीतिक नाटक चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com