राहुल गांधी के विदेश दौरों पर गृह मंत्री अमित शाह का कटाक्ष, कहा- राहुल बाबा और मोदी जी में कोई मुकाबला नहीं

कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मलेन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरों पर दो टूक।
राहुल गांधी के विदेश दौरों पर गृह मंत्री अमित शाह का कटाक्ष
राहुल गांधी के विदेश दौरों पर गृह मंत्री अमित शाह का कटाक्षRE

हाइलाइट्स :

  • बेंगलुरु में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मलेन में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरों पर किया कटाक्ष

  • कहा - राहुल बाबा और मोदी जी में कोई मुकाबला नहीं

बेंगलुरु, कर्नाटक। कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मलेन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरों पर कटाक्ष किया। मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी कभी छुट्टी नहीं लेते और राहुल छुट्टियां मनाने विदेश जाते हैं। दोनों के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है।

राहुल गांधी पर जुबानी हमला :

गृह मंत्री अमित शाह उत्तर बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, बेंगलुरु ग्रामीण और चिक्कबल्लापुर खंडों के 'शक्ति केंद्र' नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा के '400 पार' लक्ष्य के बारे में विश्वास जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कोई मुकाबला नहीं है। मुझे विश्वास है कि भाजपा कर्नाटक में भी सभी 28 लोकसभा सीटें जीतेगी।

उन्होंने विपक्षी गठबंधन और कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि "भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच कोई मुकाबला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो कभी छुट्टी नहीं लेते और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जो गर्मियां शुरू होते ही विदेश यात्रा करते हैं, के बीच कोई मुकाबला नहीं है।"

पीएम और सीएम मोदी के 23 सालों को किया याद :

शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के पीएम और सीएम रहते हुए 23 सालों के काम की सरहाना की और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार पर घोटालों के आरोप लगाए।

उन्होंने कहा - "एक ओर पीएम मोदी हैं जो लगातार 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं, इन 23 साल में विपक्ष मोदी के खिलाफ 23 पैसे के भ्रष्टाचार का भी आरोप नहीं लगा सकता। वही, दूसरी ओर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी नीत कांग्रेस के 10 साल के शासन के दौरान 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाले और भ्रष्टाचार हुए।

उन्होंने आगे कहा कि "इन लोगों (कांग्रेस) को जब भी सत्ता मिलती है, वे न केवल भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं, बल्कि उनका ध्यान कभी भी लोगों की सेवा करने पर केंद्रित नहीं होता है।"

कर्नाटक में सूखे को लेकर सिद्दारमैया सरकार पर लगाया आरोप :

सूखा राहत वितरण में देरी को लेकर केंद्र और कर्नाटक सरकार के बीच चल रहे विवाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि केंद्र इसे समय पर जारी नहीं कर सका क्योंकि राज्य सरकार ने तीन महीने की देरी से प्रस्ताव जमा किया था। उन्होंने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि ''कर्नाटक में सूखा है ,केंद्र को राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव तीन महीने की देरी से सौंपा गया था। आज सूखा राहत जारी करने की केंद्र की याचिका चुनाव आयोग के पास अटकी हुई है।"

हालाँकि, कर्नाटक सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एक रिट याचिका याचिका दायर की गयी है जिसमें कर्नाटक सरकार ने कहा है कि उसने केंद्र को तत्काल राहत जारी करने की मांग को लेकर पहला ज्ञापन 22 सितंबर, 2023 को, दो पूरक ज्ञापन 10 अक्टूबर और 15 नवंबर को सौंपा था।

राहुल गांधी के विदेश दौरों पर गृह मंत्री अमित शाह का कटाक्ष
Bengaluru Water Crisis: बेंगलुरु में भीषण जल संकट, सीएम सिद्धारमैया ने की बैठक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com