Lok Sabha Elections 2024 : तेलंगाना में गर्मी का प्रकोप, हीट वेव के कारण मतदान का समय बढ़ा

Telangana Lok Sabha Elections 2024 : तेलंगाना में 13 मई को वोटर्स को मतदान के लिए एक घंटा एक्स्ट्रा मिलेगा। पहले मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक था।
तेलंगाना में हीट वेव  के कारण मतदान का समय बढ़ा
तेलंगाना में हीट वेव के कारण मतदान का समय बढ़ाRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • देशभर में गर्मी और लू की मार से जनता बेहाल।

  • सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाल सकते वोट।

  • 13 मई को चौथे चरण के चुनाव में दी रियायत।

Telangana Lok Sabha Elections 2024 : तेलंगाना में तपती गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तेलंगाना में तापमान 45-50 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है। हीट वेव के कारण चुनाव आयोग ने मतदान की समय सीमा 1 घंटा बढ़ा दी है। ऐसी ही रियायत बिहार में भी कुछ क्षेत्रों में दी गई थी। तेलंगाना में 13 मई को वोटर्स को मतदान के लिए एक घंटा एक्स्ट्रा मिलेगा। पहले मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक था, जो अब शाम 6 बजे तक कर दिया गया है।

चुनाव प्रचार में कठिनाई :

हीट वेव के कारण आम जनता परेशान है। साथ ही चुनाव प्रचार में लगी हुई पार्टियों के कार्यकर्ता भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इस कारण पार्टियों का दोपहर में सभाएं करना, रैली करना दूभर हो गया है। राजनीतिक पार्टियों को इस समस्या से बचने के लिए सुबह जल्दी या देर शाम को मीटिंग तथा घर-घर चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है।

तेलंगाना कलेक्टर ने कहा :

भद्राद्रि कोठागुडेम जिले की कलेक्टर प्रियंका अला ने कहा, " जिले में तापमान 45 डिग्री है और इसके 13 मई को 46-47 डिग्री तक जाने की सम्भावना है। इसी को देखते हुए हमने पोलिंग स्टेशन पर पर्याप्त व्यवस्था की है। पर्याप्त पीने के पानी के साथ टॉयलेट का इंतजाम किया गया है। हर पोलिंग स्टेशन पर कम से कम 2-4 टेंट लगाकर बैठने की व्यवस्था की गई है | मेडिकल किट्स के साथ ORS पैकेट्स तथा आपातकाल सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com