तरूण चुग
तरूण चुगRaj Express

मोदी के खुलासे से बदल जाएगा तेलंगाना का राजनीतिक परिदृश्य : तरूण चुग

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निजामाबाद में किए गए खुलासों ने तेलंगाना में राजनीतिक गतिशीलता पर गहरा प्रभाव डाला है।

हाइलाइट्स :

  • भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के खिलाफ भाजपा की लड़ाई महत्वपूर्ण है।

  • टीआरएस के विपरीत भाजपा एक स्पष्ट विचारधारा द्वारा निर्देशित पार्टी है।

  • बीआरएस ने कर्नाटक चुनावों के दौरान कांग्रेस को आर्थिक रूप से समर्थन दिया था।

हैदराबाद, तेलंगाना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निजामाबाद में किए गए खुलासों ने तेलंगाना में राजनीतिक गतिशीलता पर गहरा प्रभाव डाला है।

तरूण चुग ने यहां कहा कि तेलंगाना के लोग अब दृढ़ता से मानते हैं कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के खिलाफ भाजपा की लड़ाई महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि महबूबनगर और निज़ामाबाद में प्रधानमंत्री को मिले जनसमर्थन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर होने के कारणों को स्पष्ट किया और वंशवादी शासन तथा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि टीआरएस के विपरीत भाजपा एक स्पष्ट विचारधारा द्वारा निर्देशित पार्टी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा अपने मूल वैचारिक सिद्धांतों से समझौता नहीं करती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और बीआरएस के बीच संबंध पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे बीआरएस ने कर्नाटक चुनावों के दौरान कांग्रेस को आर्थिक रूप से समर्थन दिया था।

तरूण चुग ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस और भाजपा के बीच खुली प्रतिद्वंद्विता महज एक दिखावा है। प्रधानमंत्री मोदी के बयानों ने दक्षिण भारतीय राज्यों के कल्याण के लिए उनकी चिंता को भी रेखांकित किया और इस गलत धारणा को खारिज कर दिया कि भाजपा दक्षिण के बजाय उत्तर को प्राथमिकता देती है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री के शब्दों ने तेलंगाना में भाजपा सदस्यों को ऊर्जावान बना दिया है और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता कथित रूप से भ्रष्ट टीआरएस सरकार को हटाने के लिए ऊर्जावान रूप से प्रयास करने के लिए तैयार हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com