NIA Raid : NIA द्वारा बेंगलुरु जेल कट्टरपंथ मामले में 7 राज्यों में छापेमारी

Bengaluru Jail Radicalism Case : जांच एजेंसी तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत सात राज्यों में कुल 17 जगहों पर तलाशी ले रही है।
NIA द्वारा बेंगलुरु जेल कट्टरपंथ मामले में 7 राज्यों में छापेमारी
NIA द्वारा बेंगलुरु जेल कट्टरपंथ मामले में 7 राज्यों में छापेमारीRaj Express

हाइलाइट्स :

  • कट्टरपंथी मॉड्यूल के तार कैफे ब्लास्ट से जुड़े होने की आशंका।

  • पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपने हाथ में लिया था मामला।

  • कई आरोपियों के इन इलाकों में छुपे होने की संभावना।

Bengaluru Jail Radicalism Case : बेंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा मंगलवार को बेंगलुरु जेल कट्टरपंथ मामले में 7 राज्यों में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार बेंगलुरु जेल कट्टरपंथ मामले में करीब 17 जगह NIA अधिकारी जांच करने पहुंचे हैं। यह छापेमारी बेंगलुरु और तमिलनाडु में भी जारी है।

जांच एजेंसी तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत सात राज्यों में कुल 17 जगहों पर तलाशी ले रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि कट्टरपंथी मॉड्यूल में शामिल लोग इन जगहों पर छिपे हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मॉड्यूल पर हाल ही में बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के आरोपियों का साथ देने का भी संदेह है।

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने साल 2023 की जुलाई में सात पिस्तौल, चार हथगोले, एक मैगजीन और 45 लाइव राउंड और चार वॉकी-टॉकी सहित हथियारों और गोला-बारूद की जब्ती के बाद मामला दर्ज किया था। जुलाई 2023 में 6गिरफ्तारियां की थी। लश्कर-ए-तैयबा के संचालक और सरगना टी नसीर ने बेंगलुरु की परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में गिरफ्तार किये गए पांच लोगों को कट्टरपंथी बनाया था। जुनैद अहमद नाम का व्यक्ति भी इस मामले में आरोपी है और फरार है। एनआईए ने 2023 के अक्टूबर में मामला अपने हाथ में लिया था और तब अहमद के घर समेत कई जगहों पर तलाशी ली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com