तेलंगाना में बोले पीएम मोदी - BRS की महालूट और कांग्रेस की बुरी नजर! विकास का हर सपना चकनाचूर...

PM Modi in Telangana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन, गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या?
PM Modi in Telangana
PM Modi in TelanganaRaj Express

हाइलाइट्स :

  • प्रधानमंत्री ने दोहराया 400 सीट जीतने का दावा।

  • तेलंगाना में पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर कसे तंज।

PM Modi in Telangana : तेलंगाना। कांग्रेस और BRS ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है। अब तो तेलंगाना में कांग्रेस के पंजे का कब्जा हो गया है। पहले BRS की महालूट और अब कांग्रेस की बुरी नजर! ये वैसे ही हालत है, जैसे कि कुएं से निकले-खाई में गिरे। कांग्रेस के लिए तो पूरे राज्य को तबाह करने के लिए 5 साल भी बहुत हैं। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान कही है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतने के दावे को दोहराया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन, गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या? कांग्रेस ने SC, ST, OBC को वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया लेकिन, समाज के हालात सुधरे क्या? बदलाव तब आया, जब देश ने मोदी को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया। क्योंकि, बदलाव की एक ही गारंटी है। मोदी की गारंटी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आज देश में 2024 के चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है। TV वाले बता रहे हैं कि अब से कुछ ही देर बाद दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा लेकिन तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने, देश ने नतीजों का ऐलान कर दिया है। देश ने घोषणा कर दी है - अबकी बार लोकसभा चुनाव में 400 सीटें पार!

पीएम मोदी ने कहा, जब मैं राज्य चुनावों के दौरान तेलंगाना आया, तो मैंने देखा कि लोग बीआरएस पर कितने गुस्से में थे। कल भारी भीड़ देखकर मुझे यकीन हो गया कि तेलंगाना ने मोदी 3.0 का फैसला कर लिया है। हम तेलंगाना को 'दक्षिण का प्रवेश द्वार' कहते हैं। पिछले 10 वर्षों में, तेलंगाना का विकास हमारे लिए प्राथमिकता रही है। तेलंगाना कांग्रेस और बीआरएस की नीतियों के बीच बंटा रहा है। इन दोनों पार्टियों ने मिलकर तेलंगाना के सपनों और आकांक्षाओं को कुचल दिया है। चिंता की बात यह है कि बीआरएस की लूट के बाद अब तेलंगाना को कांग्रेस के 'पंजे' का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com