PM मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन कर कहा- सरकार कोच्चि जैसे तटीय शहरों की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही

केरल के कोच्चि में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के बंदरगाहों, शिपिंग और जलमार्ग क्षेत्र के विकास के लिए 4000 करोड़ से अधिक की कई विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया और संबोधन में कही ये बातें..
PM मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन
PM मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन Raj Express

हाइलाइट्स :

  • PM नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया

  • केंद्र सरकार कोच्चि जैसे तटीय शहरों की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है: PM

  • PM मोदी ने कहा, आज भारत फिर से Global trade का एक बड़ा केंद्र बन रहा है

कोच्चि, केरल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि में भारत के बंदरगाहों, शिपिंग और जलमार्ग क्षेत्र के विकास के लिए 4000 करोड़ से अधिक की कई विभिन्न परियोजनाओं का आज बुधवार को उद्घाटन किया है। इस अवसर पर उन्‍होंने कार्यक्रम को संबोधित कर अपने संबोधन में यह बातें कही।

विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- आजादी के अमृतकाल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में देश के हर राज्य की अपनी भूमिका है। भारत जब समृद्ध था, जब Global GDP में हमारी भागीदारी बहुत बड़ी थी, तब हमारी ताकत हमारे पोर्ट्स और Port Cities थे। आज जब भारत फिर से Global trade का एक बड़ा केंद्र बन रहा है, तो हम फिर से अपनी समुद्री शक्ति को बढ़ाने में जुटे हैं। Ports, Shipping and inland waterways के सेक्टर में Ease of Doing Business बढ़ाने के लिए पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा अनेक Reforms किए गए हैं। इससे Ports में अधिक निवेश आया है और ज्यादा रोजगारों का सृजन हुआ है।

केंद्र सरकार कोच्चि जैसे तटीय शहरों की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है। हम सागरमाला परियोजना जैसी पहल के माध्यम से बंदरगाहों की क्षमता बढ़ाने, बंदरगाह के बुनियादी ढांचे को बनाने और मजबूत करने और बंदरगाहों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे यह भी कहा कि, ''पिछले 10 वर्षों के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किए गए सुधारों से बंदरगाहों, शिपिंग और अंतर्देशीय जलमार्गों के क्षेत्र में 'व्यवसाय करने में आसानी' की शुरुआत हुई है। सरकार के प्रयासों से शिपिंग क्षेत्र में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा होने के साथ-साथ भारी निवेश भी आया है। कुछ ही दिन पहले अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का लोकार्पण करते हुए मैंने केरल में स्थित रामायण से जुड़े 4 पवित्र मंदिरों की बात की थी। केरल के बाहर बहुत लोग नहीं जानते कि ये मंदिर राजा दशरथ के पुत्रों से जुड़े हैं। ये सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतीष्ठा से कुछ दिन पहले ही मुझे श्री रामास्वामी मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com