Priyanka Gandhi Public Meeting In Telangana
Priyanka Gandhi Public Meeting In TelanganaRaj Express

LIVE : Priyanka Gandhi ने जनता से पूछा- तेलंगाना में 10 साल से BRS की सरकार है, क्या आपको रोजगार मिला?

Priyanka Gandhi Khanapur Public Meeting LIVE : प्रियंका गांधी ने कहा, दस सालों में तेलंगाना में सैंड माफिया, लैंड माफिया वाइन माफिया सबका संरक्षण करने का काम सरकार ने किया है

Priyanka Gandhi Khanapur Public Meeting LIVE : तेलंगाना। कांग्रेस पार्टी का मूल सिद्धांत है कि, जनता की समय उनकी आवाज सुननी है और जनता को ही प्राथमिकता देनी है। आपकी आवाज उठी थी कि, आपको रोजगार चाहिए आपका राज्य हो जिसमें आपका विकास हो आज 10 साल निकल गए है। 10 साल से KCR जी की सरकार चल रही है, मैं आपसे पूछना चाहती हूँ क्या आपका सपना पूरा हुआ है? आपको रोजगार मिला है? क्या आपको BRS की सरकार में आपके बच्चों का भविष्य उज्जल दिखाई देता है। यह बात कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना के आसिफाबाद में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

महासचिव प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार ने देश किस आरी सम्पत्तियों को बड़े उधोगपतियों को दे दिया, उनका कर्जा भी माफ़ कर दिया लेकिन किसानों के कर्जमाफी और पेंशन की योजना लागू करने के लिए उनके पास पैसा नहीं है।

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, तेलंगाना की सरकार ने जनता का पैसा लूटा है, दस सालों में तेलंगाना में सैंड माफिया, लैंड माफिया वाइन माफिया सबका संरक्षण करने का काम सरकार ने किया है लेकिन यहाँ के युवा, किसान, बेरोजगारों और बहनों के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए अब आपको सोच समझकर आगे बढ़ना पड़ेगा। इस सरकार में जितने भी बड़े-बड़े नेता है वो सब अपने महल बना रहे है लेकिन आप अभी तरस रहे है परेशान है। इसलिए अब आपको बदलाव लाने की जरुरत है, आप ऐसे सरकार लेकर आइये जो आपके और आपके प्रदेश के विकास के लिए बात करें। आपकी परेशानियों को कम कर सके।

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, औबेसी जी तेलंगाना में BRS की मदद करते है और केंद्र में BRS भाजपा की मदद करते है इन तीनों की मिलीभगत है। अब आप समझ लीजिये आप भाजपा को वोट देंगे तो इसका मतलब है आप BRS को वोट दे रहे हो। आप अपने प्रदेश के विकास को ध्यान में रखकर ही अपना कीमती मतदान कीजिये।

Priyanka Gandhi  Asifabad Public Meeting LIVE
Priyanka Gandhi Asifabad Public Meeting LIVERaj Express

प्रियंका गांधी की तेलंगाना के आसिफाबाद में जनसभा को किया सम्बोधित

प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, मुझे याद है 1993 में जब इंडिया जीती थी तो वो इतनी खुश थी कि, उन्होंने पूरी टीम को घर बुलाया था चाय के लिए। आज फिर मैच है और आज इंदिरा जी की जयंती भी पक्का आज फिर हम जीतेंगे।

महासचिव ने आगे कहा कि, आपकी जो धरती है वो महान है यहाँ का इतिहास जो रहा है वो हमेशा सच्चाई और स्वाभिमान के लिए लड़ाई का रहा है। इंदिरा जी की लड़ाई भी ऐसे ही थी। इंदिरा जी के दिल में आपके लिए बहुत श्रद्धा थी उन्होंने अपनी हत्या के एक दिन पहले कहा था कि, उनके खून का एक-एक कतरा इस देश को जीवित करेगा। इंदिरा जी आपको इसलिए याद आती है क्योंकि वो आपके लिए समर्पित थी। जब उनकी हत्या हुई तब वे तेलंगाना से ही MP थी। उन्होंने 7 लाख एकड़ पट्टे गरीबों को दिलवाये। आपका जमीन का हक़ आपको वापस दिया, आपकी संस्कृति को बचाती थी उनका मानना था कि, जल, जंगल और जमीन आप सिर्फ आदिवासियों का हक़ है।

प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में दिया छत्तीसगढ़ का उदहारण :

हमारी सरकार से उम्मीद होती है कि, हमारे जीवन के जितने भी संघर्ष है उसमें सरकार की तरफ से सपोर्ट करें। हमारी सहूलियत के लिए काम करें लेकिन आज 10 साल बाद भी यह उम्मीद पूरी नहीं हो पाई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है वहां कांग्रेस की सरकार बेरोजगारी की दर सबसे नीचे पहुंच गई है। राजस्थान में भी हमने 2 लाख रोजगार दे दिया है और 1 लाख रोजगार अंदर प्रोसेस है। कांग्रेस की सरकार ने हर प्रदेश में जहँ सरकार है वहां काम करके दिखाया है।

10 साल से सरकार है उन्होंने क्या किया है? : प्रियंका गांधी

KCR जी कभी अपने भाषण में नहीं बताते कि, उन्होंने तेलंगाना में क्या काम किया है। वो कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के काम बताते है कि, ये हुआ और ये नहीं हुआ। वो यहाँ की सरकार के बारे में क्यों नहीं बताते कि, 10 साल से सरकार है और उन्होंने क्या किया है? लाखों एकड़ जमीन बांटने का वादा किया क्या आपको मिली जमीन? केवल बड़े- बड़े लोगों के लिए उनकी सरकार काम करती है।

BRS BJP और MIM सब साथ में नाटू-नाटू कर रहे : प्रियंका गांधी

BRS BJP और MIM सब साथ में नाटू-नाटू कर रहे है इनका नाच देख लो लेकिन इनको वोट मत दो आपका वोट बहुत कीमती है। दो बार आपने इन पर भरोसा कर लिया 10 साल इन्होंने आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर लिया। आप सोचेंगे कि, ये तो कांग्रेस से है तो ये तो ऐसा बोलेगी ही तो में आपको बता दूँ, आप किसी की बात मत सुनो आप अपने अनुभव को देखिये आपके जो सपने थे अपने प्रदेश को लेकर अपने भविष्य को लेकर वो पूरे हुए या नहीं।

विकास पर केंद्रित करें ध्यान :

प्रियंका गांधी ने कहा कि, हर पार्टी के नेता आते है अपनी बात करके जाते है लेकिन आप भरोसा कैसे करेंगे। भरोसा तब होगा जब आप जागरूक बनेंगे। जिस तरह से विराट बैटिंग करते है अपनी बॉल से ध्यान नहीं हटाते तभी छक्के मारते है आप लोग भी ऐसे ही आदत बना लो आप भी विकास से अपने भविष्य से नजर नहीं हटाएंगे। अपना ध्यान अपने विकास पर केंद्रित कर लो की जिसने आपके विकास के लिए काम नहीं किया वो आपसे वोट मांगने की हिम्मत न कर सके।

घोषणाएं तो बहुत सुनी लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं

नेताओं की और राजनैतिक दलों की आदत मत बिगाड़ों, क्योंकि अब हमरे देश में जो राजनैतिक व्यवश्था चल रही है उसकी आदत बिगड़ी हुई है। वो विकास आपके भविष्य आपकी समस्याओं को सुलझाने की बात नहीं करते, वो इधर-उधर की बात करते है, वो कर्नाटक की बात करते है लेकिन विकास की बात नहीं करते। अब समय आ गया है कि, तेलंगाना की जनता पूछे कि, हमारे लिए पांच सालों में आप क्या करेंगे और कैसे करेंगे? समय आ गया है कि, अब आपके सपने साकार हो आपने घोषणाएं तो बहुत सुनी लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं देखा। कुछ ही दिन में आप अपने भविष्य को सुधारने के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले है जिसमें आप जागरूक रहकर अपने मत का प्रयोग करें।

जनता के विवेक में भरोसा रखती थी इंदिरा जी

इंदिरा जी कहती थी कि, लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं है, वो जनता के विवेक में भरोसा रखती थी जब वे चुनाव हारी तो उनको दुःख हुआ लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि जनता ने गलत किया, उल्टा उन्होंने कहा कि, मुझसे कोई गलती हो गई होगी इसलिए जनता मुझे सिखा रही है। अब समय आ गया है ऐसे सरकार लाने का जो दिन-रात आपके लिए काम करें, आप जब इनके काम देखेगे तो आप खुद ही निश्चित कर लेंगे कि, आपको फिर से इनकी सरकार नहीं चाहिए इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताइये और अपने सपनो को पूरा कीजिये और अब मैं बहुत लम्बा बोल चुकी हूँ अब घर जाइये और क्रिकेट देखिये।

Priyanka Gandhi  Asifabad Public Meeting LIVE
Priyanka Gandhi Asifabad Public Meeting LIVERaj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com