राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंहRaj Express

यदि हम नदी की तरह प्रवाहमान बने रहना चाहते हैं, तो हमें ट्रेडिशन के साथ इनोवेशन को भी लाना होगा: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- आज का दिन आप सभी के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। आज से आप अपने जीवन की एक नई यात्रा पर निकलेंगे, यहां से आपके जीवन को एक नई दिशा मिलने वाली है।

तेलंगाना, भारत। तेलंगाना के डुंडीगल में आज रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायु सेना अकादमी (AFA)द्वारा आयाेजित संयुक्त स्नातक परेड (CGP) में शामिल हुए। उन्‍होंने 212वें अधिकारी पाठ्यक्रम के लिए संयुक्त स्नातक परेड की समीक्षा की।

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त स्नातक परेड को संबोधित कर कहा- आज का दिन आप सभी के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। आज से आप अपने जीवन की एक नई यात्रा पर निकलेंगे, यहां से आपके जीवन को एक नई दिशा मिलने वाली है। यह आपके लिए तो एक बड़ा अवसर है ही, साथ ही साथ यह आपके माता-पिता, मित्रों, और आपके प्रशिक्षकों के लिए भी बेहद गर्व का क्षण है। इसलिए मैं समझता हूं, कि इस अवसर पर आपके साथ-साथ ये सब भी बधाई के पात्र हैं। आज से आप सब cadets से officers बन रहे हैं। एक cadet और एक officer के जीवन में बड़ा अंतर होता है। जब आप cadet थे, तब आपके जो instructor थे या फिर जो प्रशिक्षक थे, वो पहले आपको training देते थे, पहले आपको lesson पढ़ाते थे, फिर उस बेस पर आपका evaluation होता था या आपका exam होता था।

अब, जब आप ऑफिसर बनकर बाहर की दुनिया में जाएंगे, तो वहां स्थिति बिल्कुल अलग होगी, वहां एक्‍जाम पहले होगा, फिर उस एग्‍जाम के बाद आपकी गलतियों से आपको lesson मिलेगा। उस रियल लाइफ में आप सबक बाद में सीखेंगे, परीक्षा पहले देंगे। अब आपके सीनियर ऑफिसर या फिर आपके trainor आपके instructor नहीं होंगे, बल्कि अब जिंदगी, और खुला आसमान आपके instructor होंगे। अब तक आप अपने टीचर से अपने instructor से, अपने माता-पिता से, अपने परिवार से और अपने समाज से कुछ सीखते थे, लेकिन अब यहां से आपको आपकी जिंदगी सिखाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • एक बात अवश्य मैं आप लोगों से कहना चाहूंगा। आप मेरे पूरे भाषण को भूल भी जाएँ, पर सिर्फ एक बात याद रखें, तो भी मैं अपना यहाँ आना सफल समझूँगा। आपके अंदर नई सोच और नए विचारों के प्रति जो खुलापन है, तथा जो आपका idealism है, उसे किसी भी हालत में आप खोईएगा मत। रोज सुबह जब आप अपने office में जाएं, या फिर अपने plane को उड़ाएं, तो एक पल के लिए ही सही, आप आज की इस passing out parade को याद रखियेगा।

  • आप हमारी बातचीत का यह अंश जरूर याद रखिएगा कि, हमें अपने idealism को नहीं खोना है। आज आप इतने energetic हैं, रोमांचित हैं, खुश हैं, new thinking एवं idealism से लबरेज हैं। इस खुशी और energy, इस idealism को आप 1 मिनट के लिए भी अपने रोज के काम से पहले याद कर लेंगे, तो निश्चित रूप से आप अपना idealism कभी नहीं खोएँगे और आपके अंदर cadet की जो ऊर्जा है, जो नयापन है, जो idealism है, वह हमेशा बनी रहेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि, आप यह बात जरूर याद रखेंगे।

  • समय के हिसाब से तालमेल बनाने के लिए इनोवेशन का लाना बेहद आवश्यक है। इनोवेशन, बदलती परिस्थितियों के अनुसार हमे तैयार करता है। और चूँकि दुनिया में हर चीज लगातार परिवर्तनशील है, इसलिए हमें इनोवेशन पर भी उतना ही ध्यान देने की आवश्यकता है। Tradition और इनोवेशन के बीच में एक बैलेंस बेहद जरूरी है। यदि हम केवल परंपरा का ही अनुसरण करते रहेंगे, तो हमारी हालत उस ठहरी हुई झील की तरह हो जाएगी, जिसके पानी से बदबू आने लगती है। हमें एक नदी की तरह प्रवाहमान रहना है, और यदि हम नदी की तरह प्रवाहमान बने रहना चाहते हैं, तो हमें ट्रेडिशन के साथ-साथ इनोवेशन को भी लाना होगा।

  • मैं चाहता हूं, कि आप हवा में भी उड़ते रहिए, और जमीन से भी रिश्ता बनाए रखिए। यानि कि आप innovation भी लाइए, और tradition को भी follow करते रहिए। मुझे विश्वास है कि मेरे इन बातों पर आप सभी विचार करेंगे।

  • मैं अपनी तरफ से, आपको, आपके जीवन की आगे की यात्रा के लिए, ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है, कि आप अपने माता-पिता, परिवार, और राष्ट्र का मस्तक ऊंचा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com