तेलंगाना के हुजूराबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी जनसभा
तेलंगाना के हुजूराबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी जनसभाRaj Express

तेलंगाना के हुजूराबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी जनसभा, जानें क्‍या कहा...

तेलंगाना के हुजूराबाद में राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, तेलंगाना में हैदराबाद को छोड़ दें तो बाकी अधिकांश जगहों पर वह विकास नहीं हुआ, जिसका यह प्रदेश हकदार है।

तेलंगाना, भारत। तेलंगाना के हुजूराबाद में आज सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा- तेलंगाना की यह धरती पुरूषार्थ और पराक्रम की धरती है। यहां प्राचीनता और आधुनिकता का अद्भुत संगम है। यहां की कला, कौशल और कारीगरी भारत ही नहीं दुनिया में जानी, मानी और पहचानी जाती है। एक तरफ यह भगवान नरसिम्हा की धरती है वहीं यह मां भद्रकाली की भी धरती है। यहां रामप्पा मंदिर है तो काकातिया तोरणम भी है। कौन भूल सकता है राणी रूद्रमा देवी और कुमुरम भीम के अद्भुत शौर्य और पराक्रम को जिनका यश गान आज भी किया जाता है। भाजपा के लिए तो तेलंगाना का तो एक विशेष ऐतिहासिक महत्व है। यह वही धरती है, जब 1984 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की केवल दो सीटें रह गई थी तो उनमें से एक गुजरात में जीती गई थी और दूसरी यहीं तेलंगाना में पास के हनुमाकोडा में जंगारेड्डी गारू ने जीती थी।

चालीस वर्षों में गुजरात प्रदेश कहां से कहां पहुंच गया क्योंकि पिछले 27 वर्षों से वहां भारतीय जनता पार्टी का शासन है। आज गुजरात को विकास का एक स्थापित माडल माना जाता है। मगर तेलंगाना में हैदराबाद को छोड़ दें तो बाकी अधिकांश जगहों पर वह विकास नहीं हुआ, जिसका यह प्रदेश हकदार है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • पहले तेलंगाना का यह क्षेत्र आन्ध्र प्रदेश का हिस्सा था। तब कांग्रेस के शासन में इस इलाके की उपेक्षा होती थी। इसी उपेक्षा और स्थानीय भावना को पहचान कर ही भाजपा ने पहली बार 1996 में एक अलग तेलंगाना राज्य का प्रस्ताव पारित किया था। तेलंगाना के निर्माण में कितनी कुरबानी देनी पड़ी है यह मैं दुहराना नही चाहूंगा क्योंकि आप सब भी संघर्ष से भरे उस इतिहास को भूले नही है। आज कांग्रेस पार्टी कहती है कि हमने तेलंगाना बनाया है।

  • इस तेलंगाना के निर्माण का श्रेय अगर किसी को जाता है तो आपको जाता है। कांग्रेस ने जनाकांक्षाओं के दबाव में आकर तेलंगाना बनाया मगर राज्य निर्माण के दौरान उन्होंने ऐसी समस्या खड़ी है कि आज भी आन्ध्र प्रदेश के विभाजन से जुड़े तमाम मुद्दे सुलझ नही पाए है। नए राज्यों का गठन अटलजी ने भी किया था। एक नही तीन-तीन नए राज्यों, उत्तराखण्ड, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ था। कहीं कोई परेशानी नही हुई।

  • इन दस वर्षों में तेलंगाना में विकास न केवल लिमिटेड नही रहा है, बल्कि एक फैमिली की ही प्राइवेट लिमिटेड बन के रह गया हैं। तेलंगाना में मुख्यमंत्री KCR की फैमिली का जो Political Influence और Interference है, वह abuse of power के साथ-साथ corruption के लिए जाना जा रहा है।

  • तेलंगाना की जनता चाहती है State First, National First मगर BRS कहती है कि Family First. राजनीति में फैमिली का होना बुरी बात नही है मगर जब पूरा प्रदेश ‘फैमिली ओनली’ के नाम लिख दिया जाए तो इसे कोई स्वीकार करे मगर बीजेपी कभी स्वीकार नहीं करेगी।

  • BRS ने वादा किया था कि हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा। क्या हुआ उस वादे का। आप बताऐं कि कितने परिवारों को उन्होंने रोजगार दिया है। तेलंगाना में सालों से वैकेंसी बनी हुई है मगर लोगों को नौकरी नही दी जा रही। जब नौकरी के लिए एक्जाम होता है तो पेपर ही लीक हो जाता है।यह सरकार की ज़िम्मेदारी है। केसीआर गारू आपको यहाँ की जनता से माफ़ी माँगना चाहिये।

  • उन्होंने ‘दलित बंधु’ स्कीम में तेलंगाना के हर दलित परिवार को 3 एकड़ जमीन देने का वादा किया था। कितने दलित परिवारों को इस योजना के अन्तर्गत लाभ मिला है। आप ही बताइए। BRS ने वादा किया था कि दलित परिवारों को बिजनेस के लिए दस लाख रूपए तक का लोन दिया जाएगा। यह भी नहीं हुआ। जबकि हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं। हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर की बात की थी। जनवरी में आप सब लोग वहाँ दर्शन कर सकते हैं। हमने जम्मू कश्मीर से धारा ३७० हटाने की बात की थी, आज वहाँ से ३७० समाप्त हो गया है।

  • BRS सरकार का एक भी काम ‘करप्शन फ्री’ नही है। मैं उदाहरण देता हूं कि यहां की BRS सरकार ने ‘धरणी’ नाम से एक Land Record Management System तैयार किया। क्या हुआ उसका। यह पूरा सिस्टम ही करप्शन, अनियमिततमा और विफलता की मिसाल बन कर रहा गया है। यही काम केन्द्र सरकार द्वारा भी ‘भूस्वामित्व योजना’ के अन्तर्गत किया जा रहा है। हर जमीन की मार्डन टेक्नोलोजी के सहारे डिजिटल मैपिंग कर रहे है। इसका परिणाम यह होगा कि पूरे देश के Land Records एक क्लिक पर उपलब्ध होंगे।

  • हमारा लक्ष्य है कि अगल साल 31 मार्च तक पूरे भारत का Land Record Digital हो जाए। इसका लाभ यह होगा कि अभी जो Land Disputes होते है वे लगभग समाप्त हो जाएंगे और हर व्यक्ति अपनी जमीन पर क़र्ज़ के सकेगा। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को तेलंगाना में लागू ही नही किया गया। तेलंगाना के लिए हमारे प्रधानमंत्री के दिल में खास जगह है।आपने बीआरएस को दो बार मौक़ा दिया है। आप हमें एक मौक़ा देकर देखिए।

  • आज महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में काम कर रही है। यहां तक फौज में भी ऐसा कोई काम नही जो महिलाएं नही कर रही है।   पिछले महीने संसद में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पारित करके महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बना दिया है। BRS और MIM जाति और मज़हब को राजनीति कर रही है। जबकि भाजपा इंसाफ़ और इंसानियत की राजनीति करती है।

  • बीआरएस की कार है वो बेकार है। रहा सवाल हाथ का, तो वह कब का आपका साथ छोड़ चुका है। कमल को अपनाइए क्योंकि लक्ष्मीजी तो विकास और समृद्धि का सिंबल है वो न तो कार पर बैठ कर आएंगी और न ही हाथ पकड़ कर आएंगी। लक्ष्मी जी आएंगी तो कमल के फूल पर बैठ कर आएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com