Goa Murder Case Update : गोवा पुलिस महिला CEO को लेकर पहुंची होटल, सीन रिक्रिएशन से किया इंकार
हाइलाइट्स :
महिला CEO सूचना ने सीन रिक्रिएट करने से किया इंकार।
महिला ने अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी थी।
पुलिस महिला को मेडिकल चेकअप के लिए कैंडोलिम हेल्थ सेंटर लेकर गई थी।
गोवा। गोवा के होटल रूम में 4 साल की बच्चे की हत्या के मामले में बेंगलुरु की महिला CEO सूचना सेठ ने पुलिस के साथ सीन रिक्रिएट करने से इंकार कर दिया है। गोवा पुलिस महिला को होटल लेकर पहुंची थी, जिसमें उसने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी थी। पुलिस महिला को मेडिकल चेकअप के लिए कैंडोलिम हेल्थ सेंटर ले गई थी। सूचना लगातार डॉक्टर के संपर्क में थी जिसकी पुलिस कॉल डिटेल की जांच कर रही है। सूचना सेठ Mindful AI Lab की सीईओ है।
क्या था मामला
दरअसल, बीते दिन शनिवार को बेंगलुरु निवासी स्टार्ट अप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ अपने 4 साल के बेटे के साथ गोवा पहुंची थी। इस दौरान महिला ने सिंक्वेरिम में अपने 4 साल के बेटे के साथ एक होटल में 2 दिनों के लिए चेक - इन किया था। दो दिन बाद जब महिला ने होटल से चेकआउट किया तो उसका बेटा उसके साथ नहीं था, इस पर मैनेजर ने उससे पूछा तो महिला ने बेटे को किसी रिलेटिव के यहां छोड़ने की बात कही और वाया रोड गोवा से बेंगलुरु जाने के लिए टैक्सी बुलाने को कहा था। महिला के चेक आउट के बाद होटल स्टाफ जब रूम क्लीन करने पहुंचा तो वहां खून के कई धब्बे मिले थे। जिसकी जानकारी स्टाफ ने होटल मैनेजर को दी थी। इसके बाद होटल मैनेजर को महिला पर शक हुआ और उसने पुलिस को इस पूरी घटनाक्रम की सूचना दे दी थी।
ये भी पढ़ें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।