तमिलनाडु सीएम स्टालिन
तमिलनाडु सीएम स्टालिनRE

तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिख की अंतरिम राहत निधि की मांग

Tamil Nadu: मिचौंग ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन नेतमिलनाडु सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिख की अंतरिम राहत निधि की मांग की है।

हाइलाइट्स-

  • सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिख की अंतरिम राहत निधि की मांग।

  • सीएम स्टालिन ने मिचौंग प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और लोगों को राहत सामग्री भी बांटी।

  • साइक्लोन मिचौंग के चलते अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है।

Tamil Nadu: मिचौंग ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, नदियां-नहरें और तालाब उफान पर हैं। राज्य में हजारों एकड़ फसलें डूब गई हैं। साइक्लोन मिचौंग के चलते अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज मिचौंग चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और लोगों को राहत सामग्री भी बांटी। वहीं, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन नेतमिलनाडु सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिख की अंतरिम राहत निधि की मांग की है।

सीएम एमके स्टालिन ने लिखा पत्र:

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर चक्रवात मिचौंग के बाद हुए नुकसान के लिए 5060 करोड़ रुपये की तत्काल अंतरिम राहत निधि की मांग की, उन्होंने पीएम से राज्य में चक्रवात के कारण हुए नुकसान की समीक्षा के लिए एक केंद्रीय टीम भेजने का भी अनुरोध किया। यह पत्र दिल्ली में डीएमके सांसद टीआर बालू द्वारा व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी को दिया जाएगा। 6 दिसंबर तक, मिचौंग चक्रवात के कारण ग्रेटर चेन्नई पुलिस सीमा में छह मौतें हुईं।

उन्होंने कहा कि, चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से पिछले दो-तीन दिनों में चेन्नई सहित तटीय क्षेत्रों मे भारी बारिश हुई है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार युद्ध स्तर पर सभी जरूरी कदम उठा रही है। तूफान ने चेन्नई कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू जिलों में भारी तबाही मचाई है। आज शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

आपको बता दें कि, बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आंध्र प्रदेश तट से टकराकर उत्तर की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, तेलंगाना पहुंचते ही साइक्लोन कमजोर पड़ गया। 5 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तूफान ने बापटला में नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच लैंडफॉल किया था। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश हुई। इससे दो करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए। तूफान ने अब तक 17 लोगों की जान ले ली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com