Tamil Nadu ED Raid : DMK के पूर्व नेता जाफर सादिक के कई ठिकानों पर छापेमारी

Tamil Nadu ED Raid : डीएमके के पूर्व नेता जाफर सादिक इस समय NCB की हिरासत में हैं। 2000 हजार करोड़ रुपए की ड्रग बरामदगी में उन्हें हिरासत में लिया गया था।
Tamil Nadu ED Raid : Jafar Sadiq
Tamil Nadu ED Raid : Jafar SadiqRaj Express

हाइलाइट्स :

  • 50 किलोग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुआ था जाफर सादिक।

  • NCB ने किया था अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़।

Tamil Nadu ED Raid : तमिलनाडु। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मंगलवार को ड्रग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु में चेन्नई समेत कई जगह छापेमारी की गई है। सूत्रों के अनुसार ईडी अधिकारियों की एक टीम डीएमके के पूर्व नेता जाफर सादिक से जुड़े ठिकानों पर भी जांच करने पहुंचे हैं। जाफर सादिक (Jafar Sadiq) के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। बता दें कि, डीएमके के पूर्व नेता जाफर सादिक इस समय NCB की हिरासत में हैं। 2000 हजार करोड़ रुपए की ड्रग बरामदगी में उन्हें हिरासत में लिया गया था।

जानकारी के अनुसार चेन्नई समेत कई शहरों में करीब 25 ठिकानों पर ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। जाफर सादिक (Jafar Sadiq) के पास भारी मात्रा में ड्रग मिलने के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। जफर सादिक ने कई तमिल फिल्मों का प्रोडक्शन भी किया है। भरी मात्रा में ड्रग मिलने के बाद NCB ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। ईडी ड्रग केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। सुरक्षा के लिए ईडी अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है। जाफर सादिक से जुड़े ठिकानों के बाहर भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात है।

मार्च की शुरुआत में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था। जिसके बाद एनसीबी ने एक बयान जारी किया जिसमें उसने कहा कि, सादिक भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में फैले नेटवर्क का सरगना है। आरोपी ने ड्रग की तस्करी के माध्यम से बड़ी मात्रा में पैसा कमाया और इसे फिल्म, कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी आदि कई उद्योगों में निवेश किया। जफर सादिक को दिल्ली में 50 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन की जब्ती के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com