भविष्य बताने वाले तोते ने बताया चुनाव में किसकी होगी जीत, मालिक को ले गई पुलिस

Astrologer Parrot Viral Video : मंदिर के बाहर भविष्य बताने वाला तोता और उसका मालिक दिखा तो थांगर बचन भी अपना भविष्य जानने पहुंच गए।
Astrologer Parrot Viral Video
Astrologer Parrot Viral VideoRaj Express

हाइलाइट्स :

  • कुड्डालोर सीट पर विजेता को लेकर भविष्यवाणी।

  • सोशल मीडिया पर वायरल तोते का वीडियो।

Astrologer Parrot Viral Video : तमिलनाडु। भविष्य बताने वाले तोते ने भविष्वाणी करके अपने मालिक को मुश्किल में डाल दिया। तोते ने भविष्यवाणी करके बताया था कि, तमिलनाडु की कुड्डालोर सीट पर कौन विजयी होगा। भविष्यवाणी करते हुए इस तोते का वीडियो भी वायरल था। वीडियो के सामने आने पर अधिकारीयों ने एक्शन लिया और तोते के मालिक को हिरासत में ले लिया।

दरअसल, कुड्डालोर जिला वन पुलिस ने तोते का वायरल वीडियो सामने आने के बाद पन्रुति में सेल्वराज नाम के एक तोता भविष्यवक्ता को हिरासत में ले लिया। सेल्वराज पीएमके से कुड्डालोर निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार थांगर बचन के चुनाव में जीत की भविष्यवाणी कर रहा था। हरे तोते को पिंजरे में कैद करने के वायरल वीडियो के बाद कुड्डालोर जिला वन विभाग ने कार्रवाई की है।

कुड्डालोर जिला वन अधिकारियों के अनुसार, "भविष्यवक्ता सेल्वराज और उनके भाई श्रीनिवासन को तोते को पिंजरे में कैद करने के लिए पनरुत्ती में हिरासत में लिया गया था। बाद में उन्हें चेतावनी के साथ रिहा कर दिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल है। जानकारी के अनुसार, थांगर बचन फिल्म डायरेक्टर हैं। वे पट्टाली मक्कल काची पार्टी की टिकट पर कुड्डालोर से प्रत्याशी हैं।

थांगर बचन चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। इस दौरान वे एक मंदिर गए। यहाँ मंदिर के बाहर भविष्य बताने वाला तोता (Astrologer Parrot) और उसका मालिक दिखा तो थांगर भी अपना भविष्य जानने पहुंच गए। तोता मालिक ने पिंजरे में कैद तोते को बाहर निकाला और तोते ने एक कार्ड चुना। कार्ड को देखने के बाद भविष्य बताने वाले तोते के मामलिक ने कहा कि, चुनाव में जीत आपकी ही होगी। यह भविष्यवाणी सच है या झूठ यह तो लोकसभा चुनाव के परिणाम ही बताएंगे लेकिन इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल होने पर तोता मालिक मुश्किल में पड़ गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com