बजरंग दल व हनुमान जी के बीच कोई संबंध नहीं : डी.के. शिवकुमार
बजरंग दल व हनुमान जी के बीच कोई संबंध नहीं : डी.के. शिवकुमारRaj Express

बजरंग दल व हनुमान जी के बीच कोई संबंध नहीं : डी.के. शिवकुमार

बेंगलुरु, कर्नाटक : अंजनेय (भगवान हनुमान) और बजरंग दल अलग हैं। यह केवल एक संगठन है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बजरंग बली के नाम का जाप करके प्रचार करना चाहिए।

बेंगलुरु, कर्नाटक। कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को भगवान हनुमान और बजरंग दल के बीच संबंध पर सवाल उठाया और पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किसी तरह का संशोधन करने से इनकार कर दिया।

शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “अंजनेय (भगवान हनुमान) और बजरंग दल अलग हैं। यह केवल एक संगठन है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बजरंग बली के नाम का जाप करके प्रचार करना चाहिए।”

बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के वादे से भाजपा चिंतित है। पार्टी के घोषणापत्र में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
डी.के. शिवकुमार

उन्होंने खुद को भगवान हनुमान का कट्टर भक्त और हिंदू बताते हुए कहा कि पार्टी ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है, क्योंकि वह (कांग्रेस) कर्नाटक में शांति भंग होने देना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा,“मैं एक हिंदू हूं और भगवान हनुमान और भगवान राम का भक्त हूं। क्या वे (भाजपा नेता) केवल भगवान हनुमान के भक्त हैं? शांति के स्वर्ग कर्नाटक को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। सद्भाव होना चाहिए।”

उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि किसी भी राज्य सरकार को बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है, क्योंकि संगठन सभी राज्यों में मौजूद है। उन्होंने कहा,“कांग्रेस केवल समाज में अशांति पैदा करने के लिए संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहती है।” वहीं बजरंग दल द्वारा गुरुवार को आयोजित किए जाने वाले हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम के मुद्दे पर श्री शिवकुमार ने कहा कि भगवा ब्रिगेड केवल हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि वे इसे हर दिन करते हैं।

उल्लेखनीय है कि कई हिंदू संगठनों और बजरंग दल ने राज्य के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की है। श्री शिवकुमार ने कहा कि बजरंगियों को कुछ भी करने दें, लेकिन कांग्रेस निश्चित रूप से 141 सीटें जीतने जा रही है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होने हैं और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com