आंध्र प्रदेश: नेल्लोर में टीएसआरटीसी बस और लॉरी की टक्कर- एक व्यक्ति की मृत्यु, कई लोग घायल
हाइलाइट्स :
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में सड़क हादसा
टीएसआरटीसी बस और लॉरी की जोरदार टक्कर
हादसे में 1 की मौत व कई घायल
हादसे में टीएसआरटीसी बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
आंध्र प्रदेश, भारत। वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण अधिकतर हादसे हो रहे है। अब आज आंध्र प्रदेश से एक हादसे की खबर सामने आई है कि, यहां नेल्लोर में टीएसआरटीसी बस और लॉरी की टक्कर से सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हैं।
मृतक की पहचान बस चालक के रूप में हुई :
आज रविवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में टीएसआरटीसी बस और लॉरी की टक्कर में मृतक की पहचान बस चालक विनोद के रूप में हुई है। तो वहीं, 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल यात्रियों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
7 यात्रियों में से 3 की हालत गंभीर :
मिली जानकारी के अनुसार, जो बस हादसे के शिकार हुई उनमें टीएसआरटीसी बस हैदराबाद से तिरूपति जा रही थी। इसके अलावा ट्रक अनाजों से भरा था। दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर के कारण टीएसआरटीसी बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायल 7 यात्रियों में से तीन की हालत गंभीर है, घायलों को तुरंत चिकित्सा के लिए नेल्लोर अपोलो अस्पताल ले जाया गया है।
सड़क हादसे के बारे में गुडलूर के उप-निरीक्षक प्रसाद ने कहा, 'अधिकारी उन परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं जिनके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह दुखद घटना हुई।'
बता दें कि, देश के कई राज्यों में हादसे व अनहोनी की घटनाएं हो रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।