80 साल का नौजवान जब पहुंचा IIT Entrance Exam देने, चौंक गए लोग
80 साल का नौजवान जब पहुंचा IIT Entrance Exam देने, चौंक गए लोगSocial Media

80 साल का नौजवान जब पहुंचा IIT Entrance Exam देने, चौंक गए लोग

कहते हैं पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, बस आपके अंदर पढ़ने का जज्बा और जोश चाहिए। इसी कहावत को सच कर दिखाया है 80 साल के नंदकुमार मेनन ने।

राज एक्सप्रेस। कहते हैं पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, बस आपके अंदर पढ़ने का जज्बा और जोश चाहिए। इसी कहावत को सच कर दिखाया है 80 साल के नंदकुमार मेनन ने। दरअसल नंदकुमार ने हाल में ही में आयोजित की गई IIT Madras Entrance Exam में पहुंचकर सबको चौंका दिया।

यहां तक कि जब वे एग्जाम देने के लिए सेंटर पर जाने लगे तो उन्हें सुरक्षा गार्ड्स ने गेट पर ही रोक लिया। जिसके बाद मेनन ने उस गार्ड्स को यह बात समझाई कि वे भी यहां इस एग्जाम को देने के लिए आए हैं, जिसके बाद ही उन्हें अदंर प्रवेश दिया गया। एग्जाम को लेकर मेनन ने बताया कि यह एग्जाम 4 घंटे तक चला और एग्जाम देने आए लगभग सभी छात्र युवा थे।

हालांकि इस एग्जाम में बैठने के लिए भी उन्होंने आईआईटी मद्रास की एक ऑनलाइन परीक्षा को पहले पास किया था, जिसके बाद ही वे इस एग्जाम में बैठ पाए। आपको बता दें कि यह एग्जाम आईआईटी मद्रास के द्वारा आयोजित किया जाता है, जो प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस से जुड़ा है।

नंदकुमार मेनन अपनी इस एग्जाम की तैयारी को लेकर कहते हैं कि उन्होंने हर रोज सुबह 5:30 बजे उठकर पढ़ाई शुरू की और वे रात के 10 बजे तक पढ़ते थे। इसके साथ ही उन्होंने खुद को बेहतर बनाने के लिए कोचिंग क्लास भी शुरू की। इसके अलावा वे हफ्ते भर में होने वाली एग्जाम का भी हिस्सा बने ताकि उन्हें यह पता चल सके कि वे कितना समझ पाए हैं।

वे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग त्रिवेंद्रम से ग्रेजुएशन कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने नासा की तरफ से मिलने वाली स्कॉलरशिप की मदद से अमेरिका के सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय से क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन भी पूरा किया है। नंदकुमार मेनन पेशे से एक इंजीनियर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com