देश का नया पहला SSLV रॉकेट लॉन्च
देश का नया पहला SSLV रॉकेट लॉन्चSocial Media

देश का नया पहला SSLV रॉकेट लॉन्च- पहली बार गए 2 सैटेलाइट्स

आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से देश के पहले नए रॉकेट की लॉन्चिंग की गई, जो सफल रही। इस दौरान स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल SSLV में EOS02 और AzaadiSAT सैटेलाइट्स भेजा गया।

आंध्रप्रदेश, भारत। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज 7 अगस्त को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से देश के पहले नए रॉकेट की लॉन्चिंग की गई, जो सफल रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छोटे सैटेलाइट्स काफी ज्यादा मात्रा में आ रहे हैं, उनकी लॉन्चिंग का बाजार बढ़ रहा है, जिसके चलते ISRO भी दुनिया मे अपनी ताकत बढ़ा रहा है और पहली बार 2 सैटेलाइट्स गए है।

ISRO ने SSLV-D1 और EOS-02 किया लॉन्च :

ISRO ने श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल डेवलपमेंटल फ्लाइट-1 (SSLV-D1) को लॉन्च किया है, जो अपने साथ 'पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-02' (EOS-02) ले गया है। श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल डेवलपमेंटल फ्लाइट-1 (SSLV-D1) अपने साथ एक छात्रों द्वारा निर्मित उपग्रह 'आज़ादीसैट' सेटेलाइट्स को भी ले गया है। यह दोनों सेटेलाइट देश में ही बनी है और ऐसा पहली बार है, जब रॉकेट के साथ एक साथ दो सेटेलाइट गए हो।

क्या है EOS02 :

बताया जा रहा है कि, EOS02 एक अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट हैं, जो अंतरिक्ष में 10 महीने के लिए काम करेगा। जानें EOS02 की कुछ खास जानकारी-

  • EOS02 का वजन 142 किलोग्राम है।

  • EOS02 में मिड और लॉन्ग वेवलेंथ इंफ्रारेड कैमरा लगा है, जिसका रेजोल्यूशन 6 मीटर है यानी ये रात में भी निगरानी कर सकता है।

  • इसके अलावा स्पेसकिड्ज इंडिया नाम की स्पेस एजेंसी का स्टूडेंट सैटेलाइट आजादीसैट लॉन्च किया जा रहा है।

SSLV-D1 के बारे में खास जानकारी :

स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (Small Satellite Launch Vehicle - SSLV) के बारे में कुछ खास जानकारियों पर नजर डालें तो इसकी लंबाई 34 मीटर यानी 112 फीट बताई व व्यास 6.7 फीट और कुल वजन 120 टन बताया जा रहा है। यह PSLV रॉकेट से आकार में काफी छोटा है, इसमें 4 स्टेज हैं, इसके तीन स्टेज सॉलिड फ्यूल से चलेंगे-

  • पहला स्टेज 94.3 सेकेंड

  • दूसरा स्टेज 113.1 सेकेंड

  • तीसरा स्टेज 106.9 सेकेंड जलेगा।

  • बल्कि चौथा स्टेज लिक्विड ईंधन से प्रोपेल होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com