देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, राज्यों में Omicron का है कुछ ऐसा हाल

भारत के कुछ राज्यों में कोरोना एक बार फिर बड़े स्तर पर फैलता नजर आरहा है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, उड़ीसा, राजस्थान, तमिल नाडू, आंध्र प्रदेश, UP, बंगाल और दिल्ली जैसे राज्यों के नाम शामिल है।
देश में एक बार फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर
देश में एक बार फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर Social Media

राज एक्सप्रेस। भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, यह बढ़त कुछ ही राज्यों में बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है। इस बढ़त का अंदाजा आप हाल ही में सामने आए मामलों से लगा सकते हो। भारत के कुछ राज्यों में कोरोना एक बार फिर बड़े स्तर पर फैलता नजर आरहा है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल और दिल्ली जैसे राज्यों के नाम शामिल हैं।

किन राज्यों से सामने आए कितने मामले :

दरअसल, भारत के राज्यों में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ता नजर आरहा है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल और दिल्ली जैसे कई राज्यों के नाम शामिल है। इन राज्यों में अगर महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र में 24 जून के बाद कोरोना के सब्बसे ज्यादा मामले सामने आये है। जबकि, पिछले 24 घंटे मेें ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के नए 124, राजस्थान में नए 45, केरल में नए 2407, महाराष्ट्र में 757 मामले सामने आए।

ओडिशा में कोरोना का हाल :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ओडिशा में नये मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 10,53,769 तक पहुंच गई है और इसी दौरान एक मरीज की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 8451 हो गई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1664 दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण के 124 नए मामलों में से 18 मरीज शून्य से 18 साल की आयु सीमा के हैं। इस दौरान क्वारंटीन केन्द्रों से 75 मामले सामने आए हैं, जबकि 49 मामले स्थानीय रूप से संचारित हैं। यहां खोर्धा जिले में सबसे ज्यादा 61 केस मिले है और कटक में 8 मामले मिले है। जबकि, भुवनेश्वर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक 46 वर्षीय मरीज की मौत हुई है, जो पहले से गुर्दे की बीमारी, मधुमेह और उच्च-रक्तचाप से पीड़ित था। इस दौैरान, पिछले 24 घंटे में 210 व्यक्ति कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से छुट्टी लेने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 10,43,601 हो गई है।

राजस्थान कोरोना के मामले और मौत :

राजस्थान में शुक्रवार को 45 नये मामले सामने आने के साथ ही एक मरीज की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटो में नये मामलों में 3 की बढ़त दर्ज हुई है जबकि कोटा में एक मरीज की मृत्यु हो गई। इस के बाद कोटा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 450 हो गई। राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8963 पहुंच गई। नये मामलों सबसे ज्यादा जयपुर 26 मामले, जोधपुर एवं भीलवाड़ा में चार-चार, अजमेर में तीन, बीकानेर, सीकर एवं सिरोही में दो-दो तथा उदयपुर एवं हनुमानगढ़ में एक-एक नया मामला सामने आया। नये मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 55 हजार 418 हो गई।

केरल में कोरोना के मामले :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, केरल में नए 2407 मामले सामने आये और 11 लोगों की मौत हो गयी। इस दौरान 3377 लोग ठीक हुए हैं। जबकि, 11 लोगों की मौत हो गई। पूरे राज्य में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 46,318 हो गयी है।

कोरोना के नए Omicron वेरिएंट के मामले :

  • जम्मू कश्मीर : 03

  • हरियाणा : 04

  • चंडीगड़ :01

  • दिल्ली : 79

  • राजस्थान : 43

  • गुजरात : 49

  • महाराष्ट्र : 110

  • कर्णाटक : 31

  • तमिलनाडु : 34

  • केरल : 37

  • लद्दाख : 01

  • उतराखंड : 01

  • उत्तर प्रदेश : 03

  • प. बंगाल : 03

  • तेलंगना : 41

  • आंध्र प्रदेश : 04

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com