सोनिया गांधी से मिले स्टालिन- मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कही ये बात...

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के आवास पहुंचकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा...
सोनिया गांधी से मिले स्टालिन- मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कही ये बात...
सोनिया गांधी से मिले स्टालिन- मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कही ये बात...Twitter

दिल्‍ली, भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली दौरे पर हैं और आज 18 जून को वे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे।

सोनिया-राहुल गांधी से स्टालिन की मुलाकात :

दिल्‍ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनकी पत्नी दुर्गावती स्टालिन ने सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। तमिलनाडु में हाल ही में मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद स्टालिन की कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ यह पहली मुलाकात है। इसी के एक दिन पहले उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।

मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी :

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस मुलाकात की तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए ये दावा भी किया है कि, हम मजबूत और समृद्ध तमिलनाडु के निर्माण के लिए DMK के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और मुझे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और श्रीमती दुर्गावती स्टालिन से मिलने का सौभाग्य मिला। हम तमिल लोगों के लिए एक मजबूत और समृद्ध राज्य बनाने के लिए डीएमके के साथ काम करते रहेंगे।

बता दें कि, एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य को कोविड-19 टीकों का अतिरिक्त डोज देने का अनुरोध किया था। साथ ही उन्होंने तमिलनाडु में स्थित केन्द्र सरकार के टीका उत्पादन संयंत्रों को फिर से चालू करने का भी अनुरोध किया।

गौरतलब है कि, गत अप्रैल में हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान द्रमुक, कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के गठबंधन ने प्रचंण जीत हासिल कर राज्‍य में अपनी सरकार बनाई है और DMK के अध्‍यक्ष स्टालिन ने पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com