रामबन में नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिरा
रामबन में नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिराSocial Media

जम्मू-कश्मीर: रामबन में नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिरा, कई फंसे

जम्मू-कश्मीर के रामबन (Ramban) के मेकरकोट इलाके में नेशनल हाइवे के खूनी नाला पर एक निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढह गया। जिसमें काम करने वाले 7 लोग अभी फंसे हुए है।

हाइलाइट्स-

  • जम्मू- कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा

  • टनल गिरीजम्म कश्मीर नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सुरंग का गिरा एक हिस्सा

  • हादसे 6-7 लोग फंसे, बचाव और राहत का कार्य जारी है

राज एक्सप्रेस। रामबन (Ramban) जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक बड़ी खबर आई है। जम्मू-कश्मीर के रामबन के मेकरकोट इलाके में नेशनल हाइवे के खूनी नाला पर निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 6-7 लोगों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि, एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस और सेना ने एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू।

अधिकारियों के अनुसार, खूनी नाले में सुरंग के सामने की ओर का एक छोटा हिस्सा गुरुवार की रात को ढह गया। यह घटना तब हुई जब सुरंग के अंदर कुछ लोग ऑडिट कर रहे थे। इसके तुरंत बाद पुलिस और सेना ने एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया।

हादसे के बारे में बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "कश्मीर के रास्ते रामबन जिले में रामसू के पास मेकरकोट में एक निर्माणाधीन सड़क सुरंग ढह गई। इसके अंदर सिर्फ 30 से 40 मीटर की दूरी पर सुरंग का एक हिस्सा गुरुवार रात ढह गया।"

जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हादसे के बारे में बात करते हुए बताया कि, रामबन के मेकरकोट इलाके में खूनी नाला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग ढहने के बाद से 10 मजदूर लापता हो गए हैं। बचाव अभियान जारी है।

वहीं, रामबन उपायुक्त ने इस हादसे के बारे में कहा कि, "रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहा, 6-7 लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक व्यक्ति को बचाया गया। उन्होंने बताया कि, पुलिस और सेना ने संयुक्त बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया। चल रहे बचाव अभियान के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com