टीवी एक्ट्रेस की हत्या में शामिल दोनों आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर
टीवी एक्ट्रेस की हत्या में शामिल दोनों आतंकवादी मुठभेड़ में ढेरSocial Media

टीवी एक्ट्रेस की हत्या में शामिल दोनों आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर, जम्मू पुलिस ने की पुष्टि

कश्मीर में हुए दो मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें से दो कथित रूप से टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या में शामिल रहे थे।

श्रीनगर, भारत। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली हैं। कश्मीर में हुए दो मुठभेड़ों में सुरक्षा बल के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें से दो कथित रूप से टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या में शामिल रहे थे। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। अवंतीपोरा और श्रीनगर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में इन्हें मार गिराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मारे गये चार आतंकियों में से दो आतंकियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट्ट की हत्या एक दिन पहले की थी।पुलिस ने इस मामले में कहा कि, उन्होंने अवंतीपोरा में दो स्थानीय आतंकवादियों को मारकर 24 घंटे में टीवी कलाकार अमरीन भट्ट की जघन्य हत्या के मामले को सुलझा लिया।

IGP कश्मीर ने कही यह बात:

IGP कश्मीर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "मारे गए दोनों स्थानीय आतंकवादियों की पहचान शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के रूप में हुई है। उन्होंने लश्कर के कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी कलाकार अमरीन भट को मारा था। एक एके 56 राइफल, 4 मैगजीन और एक पिसतौल बरामद की गई है।"

3 दिनों में 10 आतंकियों को मारा गया:

IGP कश्मीर ने बताया कि, "टीवी कलाकार अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझाया गया है... कश्मीर घाटी में 3 दिनों में 10 आतंकवादी मार गिराए गए हैं जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकवादी मारे गए हैं।"

IGP कश्मीर विजय कुमार ने आगे कहा कि, "कल रात में दो एनकाउंटर हुए हैं जिसमें एक सौरा इलाके में हुआ है। श्रीनगर पुलिस को खबर मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी साउथ कश्मीर से यहां आए हुए हैं। श्रीनगर पुलिस की टीम ने इस पर आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को मार गिराया।"

IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, "दूसरा एनकाउंटर अवंतीपोरा में हुआ है, जिसमें दोनों आतंकवादी मारे गए हैं। ये मामला अमरीन भट से जुड़ा हुआ था। पिछले 3 दिन में 10 आतंकवादी मारे गए हैं।"

उल्लेखनीय है कि, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार शाम आतंकवादियों ने 35 वर्षीय अमरीन भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उनका दस साल का भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हुआ था। वहीं, गुरुवार देर रात अवंतीपोरा के अगनहंजीपोरा में हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com