केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल को लिखी चिठ्ठी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल को लिखी चिठ्ठीSocial Media

स्‍थगित होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल को लिखी चिठ्ठी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोराेना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए राहुल गांंधी से भारत जोड़ो यात्रा को स्‍थगित करने की अपील व कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा।

दिल्‍ली, भारत। जैसा कि आप सभी देख ही रहे है कि, इन दिनों चीन में कोरोना के हालात काफी बद से बदतर देखे जा रहे है, चीन ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में कोरोना का फिर से तेजी से विस्‍फोट हो रहा है। ऐसे में भारत सरकार ने अपने देश में स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए सतर्कता बरतना शुरू कर दी है और इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांंधी के नेतृत्‍व में हो रही भारत जोड़ो यात्रा को स्‍थगित करने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को चिठ्ठी लिखी है।

कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग :

दरअसल, दुनियाभर में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैलने के चलते आज बुधवार (21 दिसंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है। इसके अलावा आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिठ्ठी लिखकर 'भारत जोड़ो यात्रा' में कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने और इस यात्रा को स्थगित करने की अपील भी की गई है।

यात्रा में कोविड दिशा-निर्देशों का सख्‍ती से पालन :

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपनी इस चिट्ठी में लिखा- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए। यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटिड लोग ही हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए। यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए। अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है. तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जो ड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किए जाने का अनुरोध है।

क्‍या भारत जोड़ाे यात्रा से फैल रहा कोरोना :

बता दें कि, बीते दिनों से भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के लोग हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में कोरोना के हालात को देखते हुए कोरोना के फैलने का खतरा बना हुआ है। तो वहीं, बीते दिनों राजस्‍थान में कांग्रेस की इस यात्रा में हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी यात्रा में शामिल हुए और वापस लौटने के बाद वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में सचेत होने की जरूरत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com