लद्दाख में बोले राहुल गांधी- स्टेट को ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से नहीं, जनता की आवाज से चलना चाहिए
हाइलाइट्स :
लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर राहुल गांधी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी
चीन से सीमा विवाद और महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा
लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे खुश नहीं हैं- राहुल
लद्दाख, भारत। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लद्दाख में है, इस दाैरान उन्होंने चीन से सीमा विवाद और महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। साथ ही अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
चीन की सेना इलाके में घुस आई है :
दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान लद्दाख में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है...लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।
लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है, वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी की समस्या है। लद्दाख में काफी शिकायतें हैं। लोग कह रहे हैं कि, स्टेट को ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से नहीं चलाना चाहिए। जनता का प्रतिनिधित्व होना चाहिए, जनता की आवाज़ से स्टेट चलना चाहिए।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी :
बता दें कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी की आज 20 अगस्त को जयंती है। इस अवसर पर पैंगोंग झील पर राहुल ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इसके अलावा ट्वीट कर कहा- पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।