अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो Social Media

अमेरिकी वाणिज्य सचिव रायमोंडो पहुंची हैंडलूम हाट, कहा- यह महिलाओं को सशक्त कर रहा मैं इससे बहुत प्रभावित हुई

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो भारत की चार दिवसीय यात्रा पूरी हो गई हैं। इस दौरान वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी।

भारत। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो भारत की चार दिवसीय यात्रा सफलतापूर्वक पूरी हो गई हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी। भारत यात्रा के अंतिम दिन में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना जनपथ में हैंडलूम हाट बाजार घूमने गई जिससे वह बहुत प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा- ये भारत की महिलाओ को सशक्त करने का अच्छा माध्यम हैं।

भारतीय महिलाओ से हुई प्रभावित :

अमेरिका से भारत आई वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो आज जनपथ में हैंडलूम हाट घूमने गई थी जहाँ उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बयान दिया हैं जिसमे उन्होंने भारतीय महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रवाभित होकर बयान दिया हैं कि,"मैं इससे बहुत प्रभावित हुई हूं। यह महिलाओं को सश्कत कर रहा है और जो उत्पाद बना रहीं वह पर्यावरण, अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है। मैं जितनी भी महिलाओं से मिली उनमें काफी प्रतिभा है।"

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात :

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी वाणिज्य मंत्री की मुलाकात पर कहा कि शीर्ष अमेरिकी कंपनियां आज सीईओ फोरम की बैठक में हमारे सामने पेश हुई हैं। इससे भारत-अमेरिका व्यापार को व्यापार जुड़ाव में तेजी से विस्तार करने में मदद मिलेगी। तीन साल के अंतराल के बाद भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता का नवीनीकरण शुरू किया गया है।

केंद्रित ठोस और बहुआयामी संबंधों पर चर्चा :

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा था कि सीतारमण और रायमोंडो ने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत आर्थिक और वित्तीय संबंधों पर केंद्रित ठोस और बहुआयामी संबंधों पर चर्चा की है। रायमोंडो 10 मार्च को भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता और भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक के लिए यहां आईं हैं। इस बैठक में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की जाएगी। इससे दोनों देशों के बीच नए व्यापार और निवेश के अवसरों खुलेंगे।

केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो से कौशल के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच अपने संबंध मजबूत करने को ध्यान में रखते मुलाकात की हैं।

वहीँ विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी गुरुवार को अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो से मिले। दोनो नेताओं ने मुलाकात के दौरान रणनीतिक व्यापार, लचीली और विश्वसनीय आपूर्ति शृंखला के साथ-साथ डिजिटल क्षेत्र में पारदर्शिता पर चर्चा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com